बुधवार, 8 जनवरी 2025

उपायुक्त ने किया खंडोली डैम का निरीक्षण, दिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश


गिरिडीह (Giridih)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित खंडोली डैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने खंडोली पर्यटन स्थल को विकसित करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खंडोली डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है। खंडोली डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों के लिए यहां सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही है। खंडोली डैम के चारों तरफ कनेक्टिविटी पर काम किया जायेगा। 


डैम के चारों तरफ पर्यटक घुमकर प्राकृतिक घटा का आंनद उठा सके इसके लिए पहुंच पथ का निर्माण कराया जायेगा। वहीं डैम के नीचे नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा ताकि पर्यटकों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। ताकि पर्यटक नदी के इस पार से उस पर का आनंद उठा सके। 

उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि मधवाडीह से खंडोली मोड़ को जोडने वाली बाईपास पथ का भी निर्माण कराया जायेगा तथा बरियारपुर तक कॉरिडोर बनाया जाएगा। पर्यटकों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।  उपायुक्त ने बताया कि खंडोली डैम में आने वाली विदेशी पक्षियों के लिए रहने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।  वन विभाग द्वारा खंडोली डैम के उत्तर किनारे पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। 


इस दौरान उपायुक्त के साथ पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी बेंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल  समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें