बुधवार, 8 जनवरी 2025

स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पर काल बन गिरा आलू लदा ट्रक, घटना में 4 स्कूली बच्चे समेत ऑटो चालक की हुई दर्दनाक मौत

गोला (Ramgarh)। रामगढ़ जिले के गोला स्थित झिंझरीटाँड दामोदर रेस्टोरेंट के समीप बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। घटना में आलू लदे एक ट्रक के चपेट में आने से 4 स्कूली बच्चे समेत एक ऑटो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। जिनमे तीन बच्चों की स्थिति अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है।


जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक निजी स्कूल के बच्चे ऑटो पर सवार हो स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान स्कूली बच्चों से भरी ऑटो ज्योंहि झिंझरीटाँड दामोदर रेस्टोरेंट के समीप पहुंची तभी आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर काल बन ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

 
आसपास के ग्रामीणों ने समय रहते कई बच्चों को ऑटो से निकाल कर उनकी जान बचाया। लेकिन हादसे चार स्कूली बच्चे ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।


गौरतलब है कि शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने  पूरे राज्य के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया है।बावजूद इसके भी गोला में संचालित गुड विल पब्लिक स्कूल के संचालक सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी स्कूल खुला रखा है। जिस कारण यह हृदय विदारक घटना घटित हुई और स्कूल के चार बच्चे हादसे का शिकार हो गए। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


इधर घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर ट्रक समेत स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के मांग कर रहे हैं। साथ ही सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें