बुधवार, 8 जनवरी 2025

बोराई ट्रक ने दो बाइक सवार को लिया चपेट में दम्पत्ति समेत तीन की मौत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के धनवार थाना क्षेत्र के कोडरमा खोरीमहुआ मुख्यमार्ग पर डोमायडीह के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दिया। घटना में एक दम्पत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कोडरमा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या एनएल 01 एसी 7123 ने खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के सामने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में डोरंडा से लौट रहे बाइक सवार बिक्की स्वर्णकार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। 


इधर अनुमंडल कार्यालय के समीप दुर्घटना को अंजाम दे भाग रहे बेकाबू ट्रक ने घटनास्थल से महज 500 मीटर आगे महाराज होटल के समीप एक बाइक सवार दम्पत्ति को अपनी चपेट में ले उसे रौंदते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। इस हादसे में बाइक सवार दम्पत्ति सहमंदवा गांव निवासी शंकर मरांडी और उनकी पत्नी फूलमनी मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। वही सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने देर रात लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने में सफलता पायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें