आज का पंचांग:27 दिसम्बर 2024, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, , शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 12, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि द्वादशी, नक्षत्र विशाखा, सूर्योदय 7:29 प्रातः, सूर्यास्त 5:28 सायं, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक, कल: सफला एकादशी व्रत
आज :: 27:: 12 :: 2024 का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जॉब में आपका प्रभाव बढ़ने वाला है। काफी दिनों से नौकरी में चल रही समस्या आज समाप्त हो सकती है। फिल्म निर्माण और अभिनय से जुड़े लोगों को उत्तम अवसर मिल सकते हैं। पूर्व में किये गये निवेश को लेकर चिन्तित हो सकते हैं। किसी परिजन की सेहत को लेकर चिन्ता होगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नये कारोबार में निवेश कर सकते हैं। सन्तान के विवाह की चिन्ता दूर होगी। प्रणय जीवन में नवीनता का संचार होगा। कई समस्याओं का एक साथ समाधान निकाल सकते हैं। पड़ोसियों और मित्रों का भरपूर सहयोग आपको मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र की आगामी योजनाओं के लिये विशेषज्ञ लोगों से विमर्श करेंगे। धन से जुड़ी पुरानी समस्या का समाधान होगा। एक के बाद एक सभी कार्य बनते ही चले जायेंगे। आप केवल अपने मन को शान्त रखने का प्रयास करें। नवविवाहित जातक किसी पारिवारिक पूजन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आप कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं जिसको लोग शायद अभी व्यवहारिक न मान रहे हों। आपसी बातचीत के माध्यम से विवादों को निपटाने में सफलता मिलेगी। असन्तुलित खानपान के कारण अपच की शिकायत होगी। वैवाहिक जीवन की परेशानियों का निवारण होगा। शत्रुओं को लेकर मन में डर हो सकता है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने से आपको कारोबार में भविष्य में भी अच्छा लाभ होगा। आज सुबह से ही आपका मूड काफी सकारात्मक रहेगा। प्रशासन से जुड़े लोगों पर जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ेगा। अपने धन का सदुपयोग करें और बिना सोचे-विचारे उसे खर्च न करें।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
परिवार और ऑफिस दोनों ही जगह आप संयम का परिचय देंगे। बड़े बुद्दिमान लोगों की संगति प्राप्त होगी। गुप्त शत्रुओं का भेद आपके सामने खुल सकता है। आपकी सेवाभावना लोगों के लिये प्रेरणा बनेगी। यदि आपको भीड़ में जाना आवश्यक है तो पूरी सावधानी बरतें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारी कर सकते हैं। कमीशन से जुड़े व्यापार में लाभांश बढ़ेगा। सन्तान के प्रति आपका प्रेम भाव बढ़ेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान अवश्य रखें। पिता का साथ और मार्गदर्शन का लाभ आपको व्यापार सम्भालने में मिलेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रतिद्वन्द्वियों से आपको सावधान रहना चाहिये। कुछ नजदीकी लोग आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं। यदि घर से बाहर जा भी रहे हैं तो अतिरिक्त धन लेकर चलें। जिद्दी रवैया अपनाने से बचें। छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अधिकारी आपके काम को देखकर काफी खुश रहेंगे। आज आप व्यस्त तो रहेंगे लेकिन परिवार के साथ आनन्द के क्षण भी बितायेंगे। तार्किक विषयों पर अपनी बेबाक राय देंगे। आपकी सेहत पहले से बहुत ही अच्छी रहेगी। आपके मन में तरह-तरह के विचार आयेंगे।
मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पर्यटन से जुड़े कारोबार में घाटा हो सकता है। ज्यादा भावुक होने से बचें। अपनी कमजोरियाँ किसी से साझा न करें। शाम तक कोई गुमी चीज वापस मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको सोच-समझकर खर्चें करने चाहिये। लोग आपकी झूठी-प्रशंसा भी करेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये काफी शुभ रहने वाला है। काम को पूरा करने का जुनून रहेगा। कानूनी मामलों में विजय प्राप्त करने के योग बन रहे हैं। शुभ और धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे। धन के मामले में आत्मविश्वास से युक्त रहेंगे। आर्थिक प्रगति होने की प्रबल सम्भावना है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज कोई जरूरी काम टल सकता है। किसी पर भी आपको पूरा भरोसा नहीं करना चाहिये। घरेलू खर्च मानसिक तनाव और कलह का कारण बन सकते हैं। अपनी परेशानियों को माता-पिता से शेयर कर सकते हैं। आँखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्या बढ़ सकती है।
कृपया ध्यान दें👉
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें