शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

पुल का रेलिंग तोड़ अनियंत्रित हाइवा नदी में गिरा, बाल बाल बचे लोग, कोई हताहत नहीं

चतरा(CHATRA)।  चतरा- इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित बक्शा नदी पुल पर अनियंत्रित हो एक हाइवा पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं घटना में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार अहले सुबह लगभग चार बजे घटित हुई, हादसे में पुल का एक पिलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।


घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हाइवा से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की पहचान रातू निवासी विकाश उरांव, सोनू धान और अंशु उरांव के रूप में हुई है। 


बता दें कि बक्शा पुल बीते दस वर्षो से निर्माणधीन है  अब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। पहले संवेदक नें रैयतों के मुआवजे के कारण कार्य पूरा नहीं किया। इसके बाद ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से पुन: दूसरे संवेदक ने कार्य प्रारंभ किया. लेकिन वहां भी मुआवजे को लेकर काम बंद हो गया। कंपनी ने मुआवजा राशि रैयतों को नहीं दिया। इससे काम बंद करा दिया। इधर, आज के घटना में रेलिंग टूटने से पुल पर आवागमन करने वाले यात्री व वाहनों के लिए खतरा और बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें