गिरिडीह (GIRIDIH)। 4 वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। अब शादी से इंकार कर युवक मुंबई भाग गया। युवक के शादी से इंकार करने और बम्बई भाग जाने से आहत बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव की पीड़िता युवती ने विषपान कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
शुक्रवार को पीड़िता द्वारा विषपान किये जाने के बाद परिजन आनन फानन में उसे लेकर इलाज हेतु डुमरी थाना क्षेत्र के आईबीपी के समीप स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया। पीड़िता के मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से पुरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।
मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी का गांव के ही रियाज अंसारी के पुत्र मुन्तजिर अंसारी से पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उक्त लड़के ने शादी का लालच देकर कई बार उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। लेकिन शादी की बात करने पर हर बार टाल मटोल करता रहा। बताया कि बाद में समुदाय के लोगों के बीच अंजुमन तक यह बात पहुंची। अंजुमन में बात पहुंचने पर युवक और उसके परिवार के लोग निकाह करने को राजी हुए। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही युवक के पिता ने कहा कि निकाह नहीं कराएंगे। तुमको जो करना है कर लो। इसके साथ ही आरोपी युवक को उसके पिता मुंबई भगा दिया।
प्रेम प्रसंग में धोखा खाने से आहत होकर पुत्री ने विषपान कर लिया। आनन फानन मे उसे गंभीर स्थिति मे उक्त निजी अस्पताल में लाया गया।जहां उसकी मौत हो गई। इधर युवती के मौत की सूचना मिलते ही डुमरी थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना आयी और सारी कागजी प्रकिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें