बोकारो (बोकारो)। डुमरी विधायक जयराम महतो पर बोकारो के चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में जयराम महतो समेत सात नामजद पर मामला दर्ज हुआ है. नामजद लोगों में जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान शामिल हैं। इनके अलावे 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी मांगने, अवैध कब्ज़ा करना, चोरी करने सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है.
जयराम महतो के समर्थकों ने सीसीएल क्वार्टर पर जबरन कब्जा कर लिया था. बुधवार की रात एक बजे पुलिस जब क्वार्टर को खाली कराने और उसमें बंद प्रशिक्षु कर्मियों को छुड़ाने पहुंची तो विधायक जयराम महतो आधी रात को बेरमो पहुंच गए और वहां पहुंचकर पुलिस वालों से भिड़ गए.डुमरी विधायक जयराम महतो दो बजे रात में सेन्ट्रल कॉलोनी पहुंचे और वहीं पर उपस्थित मजिस्ट्रेट को काफी खड़ी खोटी सुनाई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें