शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशतजदा, किया वन विभाग व सरकार से स्थायी समाधान की मांग

गिरिडीह (GIRIDIH)। झुंड से बिछड़े हाथियों ने गुरुवार रात पीरटांड़ के पालगंज इलाके में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने पालगंज पंचायत के सुगवा टांड निवासी जीतन राय के घर को तोड़ अनाज खा लिया, जबकि सिमरबेडा में आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़कर अनाज खा लिया।  बाद में हाथी पूर्व दिशा की ओर चले गए और टुंडी के सीमा में प्रवेश कर गये।

बता दें पिछले लगभग एक माह से हाथियों का झुंड ने गिरिडीह जिले में आतंक मचा रखा है। इन हाथियों ने डुमरी प्रखंड के अतकी में एक व्यक्ति और सुगवा टांड में एक बैल को भी कुचल कर मार डाला है, जबकि दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर, खेतों में लगे फसलों गेहूं, बाजरा, आलू, गोभी आदि को बर्बाद कर चुके हैं।वहीं कई किसानों के घरों एवं खलिहान में रखे धान को भी चट कर गए है।



हाथियों के इस उत्पात से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है  जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोग वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि हाथियों का उत्पात जारी रहने से उनकी जान-माल की सुरक्षा खतरे में है। 

हालांकि इस दौरान हाथियों से हुए नुकसान की भरपाई वन विभाग के साथ मंत्री सुदिव्य कुमार भी कर रहे हैं। लेकिन लोग वन विभाग और सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें