शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

सरेशाम चोरों ने घर का ताला तोड़ उड़ाये 16 लाख के गहने व नगदी, इलाके में दहशत

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR)। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित आउटर सर्किल रोड के क्वार्टर नंबर एल 5/24 में बुधवार शाम एक बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। घर के मालिक भावेश चंद्र पाल और उनका परिवार शाम को पास के एक परिचित के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली।

शाम 6: 30 से 9:30 के बीच हुई चोरी

भावेश और उनका परिवार बुधवार शाम करीब 6.30 बजे घर से निकला और रात 9.30 बजे लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर घुसते ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थीं। भावेश ने तुरंत बिष्टुपुर थाना पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने अलमारियों को तोड़कर कीमती गहने और नकद चुरा लिए। भावेश के मुताबिक, चोरी में 15 लाख रुपये के गहने और 1.25 लाख रुपये नकद ले जाए गए।


पहुंची पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

इलाके में दहशत

इस चोरी की वारदात से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। चोरी के तरीके और बड़े नुकसान ने क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस मामले ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें