राष्ट्रीय यादव सेना ने तिसरी एवं गांवां के गांवों में चलाया जनसम्पर्क अभियान
किया श्रद्धाजंलि सह संकल्प सभा को सफल बनाने की अपील
गिरिडीह : राष्ट्रीय यादव सेना द्वारा बुधवार को जिले के तिसरी एवं गांवां प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान चला कर आगामी 13 सितंबर को बेंगाबाद के मोतीलेदा में आहूत शहीद कैलाश यादव की श्रद्धाजंलि सह संकल्प सभा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।
इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान राष्ट्रीय यादव सेना के जिला कमिटी के सदस्यों के साथ स्थानीय प्रखण्ड कमिटी के सदस्य भी मुख्य रूप से शामिल थे। जिन्होंने गांवां प्रखण्ड के सीरी, चक, महेशपुर, नगवा, कोनी बाडीडीह,बगदेडीह, पंडरिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से 13 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में शहीद कैलाश यादव के पैतृक गांव मोतिलेदा पहुंचने और संकल्प सभा को सफल बनाने की अपील किया।
इस दौरान यादव सेना के लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से कैलाश यादव के मुख्य हत्यारे मुकेश राय और राजेश राय की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही तत्कालीन बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार का मोबाइल डिटेल्स भी सार्वजनिक करने की मांग किया है।
संगठन के लोगों ने कहा कि आगामी 13 सितम्बर तक यदि जिले की पुलिस द्वारा मुकेश राय और राजेश राय की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राष्ट्रीय यादव सेना पूरे जिले में आर-पार की लड़ाई लदाने को बाध्य होगी।
आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम में राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाअध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला संरक्षक धनेश्वर यादव, जिला उपाध्यक्ष सकलदेव यादव, गांवा प्रखंड युवाध्यक्ष अखिलेश यादव,तिसरी प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव, प्रखंड मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव ,गांवां-तिसरी प्रखंड कमेटी के युवा सदस्य सहित काफी लोग शामिल थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें