बहु के साथ मारपीट का आरोपी ससुर और देवर गिरफ्तार, गया जेल
गिरिडीह : जिले की तीसरी थाना की पुलिस ने महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार के आरोपी सिंघो निवासी राजेन्द्र शर्मा और संजीत शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
पीड़िता ने बताया कि दो माह पूर्व ही वह अपने ससुर राजेन्द्र शर्मा व देवर संजीत शर्मा पर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का मामला तिसरी थाने में दर्ज करायी थी। लेकिन थाना स्तर से उसके मामले में कोई सुनवाई नहीं हुआ है। महिला जब भी थाने जाती उसे टाल मटोल कर वापस भेज दिया जाता। इस बीच आरोपियों का उसके ऊपर दवाब भी बढ़ता जा रहा था।
अंततः पीड़िता थक हार कर मंगलवार को गिरिडीह के एसपी अमित रेनु से मिलकर गुहार लगायी। पीड़िता ने अपने साथ घटित हुई सभी घटनाओं से विस्तार पूर्वक एसपी को अवगत कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ खुद की सुरक्षा की भी मांग की। एसपी अमित रेनु ने पीड़िता के मामले को गम्भीरता से लिया और तीसरी थाना को आवश्यक निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश के आलोक में तीसरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें