बुधवार, 9 सितंबर 2020

अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में

अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में
गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड के खुखरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चिरूडिह में बुधवार की सुबह अवैध सखुवा का लकड़ी लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने धर दबौचा और खुखरा पुलिस को सुपर्द किया। खुखरा थाना की पुलिस मौके पर से अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर के साथ ट्रेक्टर चालाक को भी अपने साथ थाना ले गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन इस गांव से होकर अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर निकाल रहा था। अंततः ग्रामीणों ने घात लगाकर उक्त ट्रैक्टर को पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दिया। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। बाद में ग्रामीणों इसकी सूचना खुखरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खुखरा पुलिस सदल बल मौके पर पहुंचकर लकड़ी लदे ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया  और खुखरा थाना ले आयी। 
इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक वनपाल संजय राय ने ट्रैक्टर और लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन कार्यालय पारसनाथ ले गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें