फरार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये बेंगाबाद पुलिस ने झोंकी ताकत
गिरिडीह : राजद नेता के कैलाश यादव की हत्या और भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर पर जानलेवा हमले समेत दर्जन भर से अधिक अपराधिक मामलों में फरार चल रहे मोतीलेदा गांव निवासी राजेश राय और उसके भाई मुकेश राय को दबोचने के लिए गिरिडीह जिले की बेंगाबाद पुलिस ने अपना पूरा ताकत झोंक दिया है।
फरार चल रहे दोनों आरोपी भाईयों की गिरफ्तारी के लिये अब बेंगाबाद पुलिस ने भी तेवर कड़े कर लिए है। सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस जल्द ही दोनों आरोपी भाईयों के घर फरार होने का इश्तिहार चस्पा कर सकती है। इसके बाद भी दोनों फरार रहे, तो उनके घर की कुर्की जब्ती का वांरट गिरिडीह कोर्ट से ले सकती है। इसके लिए बेंगाबाद थाना पुलिस ने कोर्ट से इश्तिहार निर्गत कराने के लिए प्रे कर दिया है। कोर्ट से इश्तिहार निर्गत होने के तुंरत बाद बेंगाबाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु करेंगी।
गौरतलब है कि बीते 25 अगस्त की रात राजद नेता कैलाश यादव की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उनके साथ ही उनके ही दुपहिया पर सवार भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इन्द्रलाल वर्मा फिलवक्त धनबाद में इलाजरत है। घटना के बाद मृतक के भाई ने बेंगाबाद थाने में मामला दर्ज कराया था। जिंसमे निलंबित मुखिया सुखदेव राय उनके पुत्रों समेत कईं को नामजद किया था।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अब तक सुखदेव राय समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी भाई अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये बेंगाबाद पुलिस ने कमर कस लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें