यूपीए गठबंधन के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का फूटा गुस्सा, किया महागठबंधन का पुतलादहन
*वोट चाहिए तो उम्मीदवार देना होगा
*आबादी के अनुपात में गोड्डा समेत दो लोकसभा सीट पर हो मुस्लिम उम्मीदवार
इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आमया संगठन के अध्यक्ष एस.अली ने कहा की राज्य में निवास करने वाले 50 लाख से अधिक भारतीय मुसलमानो को राजनीतिक हंसिये पर डालने की साचिश एनडीए के तर्ज़ पर यूपीए गठबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन दल के कांग्रेस, जेएमएम, जेवीएम, राजद वोट तो हमारा चाहते है लेकिन उम्मीदवार बनाना नही चाहतें। जिसे बार्दशत नही किया जाएगा।
यह भी बताया कि कल 16 मार्च को मेराहबादी रांची स्थिति महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष धरना दिया जाएगा ।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में आमया संगठन के शाहिद अफरोज, अबरार अहमद, मो तमन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष रमजान अंसारी, मो मिन्हाज, मो नदीम, मो नाहिद, मो इंन्जमाम, अमन रजा, जहांगीर अंसारी, मो सरफाज आदि शामिल थे।
*वोट चाहिए तो उम्मीदवार देना होगा
*आबादी के अनुपात में गोड्डा समेत दो लोकसभा सीट पर हो मुस्लिम उम्मीदवार
आसन्न 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 लोकसभा सीट के लिए यूपीए महागठबंधन दल के कांग्रेस, जेएमएम, जेवीएम राजद दल द्वारा निर्मित सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी के नाम नही होने से नाराज मुस्लिम समाज के युवकों ने आज झारखंड की राजधानी के पुरानी रांची एवं ग्रामीण क्षेत्र के चान्हो, बेड़ो, कांके में महागठबंधन दल का सामुहिक पुतला दहन किया।
इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आमया संगठन के अध्यक्ष एस.अली ने कहा की राज्य में निवास करने वाले 50 लाख से अधिक भारतीय मुसलमानो को राजनीतिक हंसिये पर डालने की साचिश एनडीए के तर्ज़ पर यूपीए गठबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन दल के कांग्रेस, जेएमएम, जेवीएम, राजद वोट तो हमारा चाहते है लेकिन उम्मीदवार बनाना नही चाहतें। जिसे बार्दशत नही किया जाएगा।
कहा कि आबादी के अनुपात में गोड्डा सहित दो लोकसभा सीट मे मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग को लेकर आज पुतला दहन किया गया है।
यह भी बताया कि कल 16 मार्च को मेराहबादी रांची स्थिति महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष धरना दिया जाएगा ।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में आमया संगठन के शाहिद अफरोज, अबरार अहमद, मो तमन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष रमजान अंसारी, मो मिन्हाज, मो नदीम, मो नाहिद, मो इंन्जमाम, अमन रजा, जहांगीर अंसारी, मो सरफाज आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें