शुक्रवार, 15 मार्च 2019

महिला मतदाताओं को जागरूक करने चापानलों पर लगाया पोस्टर

चापानलों पर पोस्टर चिपका महिलाओं को मतदान के लिए एसडीएम कर रहे प्रेरित


धनबाद जिले में लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एसडीएम राज महेश्वरम ने गांधी सेवा सदन समेत जिले के कई इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। 
इस अवसर पर गांधी सेवा सदन में चापाकल पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्टीकर व परिसर में पोस्टर, बैनर लगाकर अभियान के सफलता की कामना की गई।

मौके पर एसडीएम  ने कहा कि चुनाव को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज जिले के सभी चापाकल पर पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स इत्यादि लगाया जा रहा है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि मतदान में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सहभागिता कम रही है। महिलाएं चापाकल का इस्तेमाल अधिक करती हैं। इसलिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए चापाकल पर स्टीकर, पोस्टर लगाया जा रहा है।  उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक महिलाएं मतदान करने के प्रति जागरूक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें