शुक्रवार, 15 मार्च 2019

बंधु तिर्की बनाये गये राष्ट्रीय खेल घोटाला का आरोपी

एसीबी ने बनाया बंधु तिर्की को राष्ट्रीय खेल घोटाला का आरोपी


चार्ज शीट दायर करने व अभियोजन चलाने की मांगी अनुमति 

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की आग में आखिरकार तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की भी झुलसते हुए नज़र आ रहे हैं। एसीबी ने उन्हें अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए सक्षम प्राधिकार से बंधु तिर्की के खिलाफ चार्ज शीट दायर करने व अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी है। 

गौरतलब है की इस मामले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की छठे अप्राथमिकी अभियुक्त हैं जिनके खिलाफ चार्जशीट दायर किया जा रहा है। बंधु के अलावा खेल सामग्री के टेंडर कमिटी के सदस्य सुविमाल मुखोपाध्याय, एच एल दास, प्रेम कुमार चौधरी, सुकदेव सुबोध गांधी और अजीत जोईस लकड़ा को भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है।

विदित हो कि इसी मामले में एसीबी ने पहले ही तीन नामजद अभियुक्त पीसी मिश्रा, एस एम हासमी व मधुकांत पाठक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुका है। जबकि चौथे नामजद अभियुक्त आर के आनंद के खिलाफ चार्जशीट दायर करने व अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी गई है। खेल विभाग ने अनुमति दे दी है अब मामला विधि विभाग के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें