शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::03 :: 01 :: 2025, शुक्रवार

आज का पंचांग:: 3 जनवरी 2025, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, पौष मास, शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 20, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र धनिष्ठा, सूर्योदय 7:31 प्रातः, सूर्यास्त 5:33 सायं, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक, कल: पंचक विचार सुबह 10:48 से




आज :: 03:: 01 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जॉब में आपको उच्च पद मिल सकता है। धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति आपका मन लगेगा। शत्रुओं के ऊपर आप भारी पड़ेंगे। गुरु के प्रति निष्ठा भाव रखें। आपके मन में नये-नये विचार आ सकते हैं। विश्वासघाती मित्रों की पहचान हो सकती है।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भौतिक विलासिता का आनन्द उठायेंगे। सन्तान की नौकरी सम्बन्धी परेशानी का समाधान होगा। योजनाओं को अच्छी तरह से कार्यान्वित कर पायेंगे। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।



मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र का माहौल थोड़ा अच्छा रहेगा। उच्च अधिकारी आपके विचारों से प्रभावित रहेंगे। पेट में वायु विकार उत्पन्न हो सकते हैं। व्यवसाय में बड़े ऑर्डर मिलने की सम्भावना है। विवादित मुद्दों का कूटनीतिक समाधान मिलेगा। नव विवाहित जोड़ों को रिश्तों में परेशानी का अनुभव हो सकता है।






कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दुष्ट लोगों की संगत से बचें। नया कार्य शुरू करने में कठिनाई होगी। मित्रों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता का परिचय देंगे।




सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नयी परियोजनाओं में धन निवेश कर सकते हैं। धैर्यपूर्वक आपको काम करना चाहिये। दैनिक दिनचर्या व्यवस्थित और अनुशासित रहेगी। व्यापार में बिक्री बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है।




कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कार्यक्षेत्र में आपका अपमान हो सकता है। अपनी उपलब्धियों को लोगों से साझा न करें। स्वास्थ्य खराब हो तो मेडिकल चेकप अवश्य करायें। मौसम की वजह से एलर्जी व बुखार की परेशानी होगी। खानपान के प्रति लापरवाही न करें। पुराने ऋण को चुकाने के लिये दिन अनुकूल है।





तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पति-पत्नी के बीच सहयोगात्मक और प्रेम व्यवहार बढ़ेगा। आपकी सफलताओं की सर्वत्र चर्चा होगी। धन-समृद्धि में वृद्धि होगी। लम्बे समय से चला आ रहा तनाव दूर होगा। जीवन में आ रहे बदलावों को स्वीकारें।




वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
गलतफहमी के कारण सम्बन्धों में कटुता आ सकती है। योग और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या को हिस्सा बना लें। आपको कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकार प्राप्त हो सकते हैं। अभिमान से आपको दूर रहना चाहिये। दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय लें। सुस्ती और आलस्य आपके ऊपर हावी हो सकते हैं।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कार्यक्षेत्र का माहौल बेहतरीन रहेगा। यात्राओं की योजना बना सकते हैं। नयी स्किल्स सीखने के लिये बहुत अच्छा समय है। आपकी मैनेजमेन्ट क्षमता की प्रशंसा होगी। शेयर मार्केट में सम्भलकर निवेश करें। पुराने मित्रों से आज मिल सकते हैं।





मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपके काम की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। व्यवसाय में नया प्रयोग लाभकारी सिद्ध होगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। अच्छी संगत के कारण आपके कार्य आसानी से बन जायेंगे। ज्ञानवर्धक साहित्य का अध्ययन कर सकते हैं।



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घरेलू समस्याओं का समाधान होगा। मार्केटिंग सम्बन्धी व्यवसाय में उच्च लाभ होने की सम्भावना है। बौद्धिक क्षमता का कुशल प्रयोग करेंगे। अधिकारों के साथ उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी। सहकर्मियों के साथ विवाद की स्थिति दूर होगी।




मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
फाइनेंस को लेकर थोड़ी परेशानी होगी। विरोधी आपके विरुद्ध साजिश रच सकते हैं। मामा पक्ष के साथ अपने सम्बन्ध मधुर रखें। पेपर वर्क को लेकर सावधानी रखनी चाहिये। रिसर्च सम्बन्धी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ट्रैफिक नियमों का सावधानी से पालन करें आर्थिक दण्ड भुगतना पड़ सकता है।




कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


गुरुवार, 2 जनवरी 2025

गिरिडीह में सर्दी मे भी पानी की हो रही घोर किल्लत, परेशान हैं लोग, मचा है हाहाकार

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह में गर्मी तो गर्मी सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी के लिये जद्दोजहद करना पड़ रहा है। सीसीएल के जोगीटांड और पापरवाटांड इलाके में इन दिनों पानी की समस्या काफी विकराल रूप धारण कर लिया है। नतीजतन इस कंपकंपाती ठंड में भी लोग पानी के लिए अहले सुबह रजाई का त्याग कर पीने के पानी के लिये घर से बाहर निकलने को विवश है। 


पानी की  समस्या से परेशान पपरवाटांड़ और योगीतांड के ग्रामीणों ने बताया लगभग दो महीनो से यह परेशानी हो रही है। जिससे हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हो रहे है। लोगों ने कहा की जिला प्रशासन इसकी सुध लेने वाले नहीं है। सरकार इस इलाके में जल नल योजना देने का नाम नहीं ले रही। कुल तीन दर्जनों से अधिक गांव सीसीएल क्षेत्र में बसे है कमों वेस सभी गांवों का यही हाल है।


फांसी के फंदे से झूल मजदूर ने की आत्महत्या, पत्नी और तीन मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल

गिरिडीह (Giridih)। जिले कब बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह गांव में देर रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 35 वर्षीय अमेरिका भोक्ता था। जो अपने ससुराल में ही घर जमाई बन कर रहता था। घटना की सूचना मिलने पर सुबह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, समाजसेवी बाबूचंद साव के अलावा बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई उदय नारायण सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 



 मृतक की पत्नी तरवा देवी ने आत्महत्या का कारणों पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए थाना में एक आवेदन दी। जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 01/2025 के तहत यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। 

थाना को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति अमेरिका भोक्ता जमुआ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ कारोडीह का रहनेवाले थे। पिछले कई वर्षों से वह पत्नी और बाल बच्चों के साथ छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। अमेरिका मजदूरी कर अपनी पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों को भरण पोषण करता था। 


घटना की रात सब खाना खाकर सो गये, लेकिन वह घर के दरवाजे पर बैठा रहा। काफी देर बाद भी अमेरिका घर के भीतर जब सोने नहीं गया। तब उसकी पत्नी घर से निकली लेकिन वह घर के बाहर भी नहीं दिखा। तब उसकी पत्नी उसकी खोजबीन करने लगी। पत्नी ने देखा कि वह घर के बगल एक कटहल पेड़ की डाली में साड़ी के पल्लू के सहारे फांसी के फंदा से लटका हुआ है। हल्ला करने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे फांसी के फंदा से नीचे उतारा। हालांकि इसके पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। अमेरिका की मौत से उसकी पत्नी और तीन छोटे छोटे मासूम बच्चों के समक्ष दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।


अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, एक गम्भीर, धु-धु कर जली ट्रक

गिरिडीह (Giridih)। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र मे गुरूवार को हुये तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। वहीं एक सीमेंट लोड ट्रक जल गया।जानकारी के अनुसार पहली घटना इसरी बाजार एनएच 19 पर हुई। जहां एक कंटेनर में मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना में मारुति वैन में सवार एक व्यक्ति चिकू कुमार पंडित (30 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वैन में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताए जा रहा है। 



वहीं दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के ही असुरबांध के समीप घटित हुई। जिसमें एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पियुष कुमार (19 वर्ष) की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।

वहीं अगर तीसरी घटना भी निमियांघाट थाना क्षेत्र में ही घटित हुई। इस घटना में खांखी जंगल के समीप एक सीमेंट लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही देर बाद आग पर काबू पाया लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रक में अचानक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


 
घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है।

लंगटा बाबा का समाधि पर्व 13 जनवरी को, मेला की सफलता हेतु प्रशासनिक बैठक कल 3 जनवरी को

गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के खरगडीहा स्थित श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि पर हर वर्ष पौष पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन होता है। जिसमे न केवल गिरिडीह जिले के आसपास के इलाके के लोग, बल्कि झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में बाबा के मुरीद और उनके अनुयायी खरगडीहा पहुंच बाबा की समाधि पर चादरपोशी करते हैं। 


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 जनवरी 2025 को बाबा का समाधि पर्व निर्धारित है। वहीं बाबा के समाधि पर्व के अवसर पर 11 जनवरी से 15 जनवरी तक मेला का आयोजन होना है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा के समाधि पर्व पर बाबा के समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। समाधि पर्व पर आयोजित मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों के अलावे प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता रहती है। 


इस वर्ष के आयोजन में भी सबों की सहभागिता हो, इसके एसडीएम खोरीमहुआ की अगुवाई में कल 3 जनवरी को दोपहर एक बजे श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि स्थल खरगडीहा में बैठक आहूत की गई है। जिसमे सबों को उपस्थित होने की अपील की गई है। ताकि बाबा के समाधि पर्व पर  बाबा दरबार में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

एसीबी की टीम ने घुस लेते रांची सदर के सीओ को किया गिरफ्तार

रांची (Ranchi)।  रांची एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रांची सदर के सीओ मुंशी राम को घुस लेते गिरफ्तार किया है। सीओ मुंशी राम को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ लेकर मुख्यालय आ गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 


बता दें कि इन दिनों पूरे प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान एसीबी को सूचना मिली थी की जमीन संबंधित काम को लेकर सीओ मुंशी राम ने वादी से घुस की मांग कर रहे थे। जबकि वादी घुस देने को तैयार नहीं थे। उसने इसकी शिकायत एसीबी से की।


एसीबी ने वादी के मामले का सत्यापन कराया, जिसमे सीओ द्वारा घुस मांगे जाने की बात सही पाई गई।  उसके बाद एसीबी ने सीओ को घुस लेते रंगे हाथ दबोचने हेतु जाल बिछाया। गुरुवार को ज्योंहि वादी ने सीओ को उसके द्वारा मांगी गई राशि उसे दिया, तुरंत ही एसीबी की टीम वहां पहुंच उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।