चुनाव के मद्दे नजर 3114 निर्वाचन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण*
गिरिडीह- विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त मतदान कर्मियों का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिसमे सोमवार के प्रशिक्षण में 3114 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
गौरतलब है कि निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु जिले के सभी अनुमण्डल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया गया है। जिसमे गिरिडीह अनुमण्डल हेतु सर जे सी बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। जंहा आज पहले दिन के प्रशिक्षण में कुल 850 प्रशिक्षणार्थियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वंही बगोदर सरिया अनुमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र +2 उच्च विधालय बगोदर में बनाया गया है जिसमे 653, डुमरी अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र +2उच्च विधालय डमरी में 650 एवं खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय बनाये गये प्रशिक्षण केंद्र +2 उच्च विधालय धनवार में 961 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मुन्ना कुशवाहा, आनन्द सिन्हा एवं बिजेंद्र सेठ ने मुख्य रूप से evm vvpat पर मतदान कर्मियों को अभ्यास कराया। वंही प्रशिक्षको ने कर्मियों को पोलिंग प्रोसेस, मतदान पदाधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मतदान के पूर्व के क्रियाकलाप, मतदान के दिन की तैयारी, नॉक पोल सम्पन्न कराना के अलावे विभिन्न प्रकार के वोटर्स की जानकारी, नियमानुकुल मतदान पदाधिकारियों के कार्य व दायित्व की जानकारी प्रदान की गयीं। वंही ईवीएम मशीन के ऑपरेटिंग का ऑरल और प्रेक्टिकली जानकारियों से भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में उतपन्न होने वाली तकनीकी समस्या एवं उसके समाधान की भी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों के कार्य दायित्व, मतदान पूर्व ,मतदान के दौरान एवं समाप्ति के उपरांत किये जाने वाले आवश्यक कार्यों पर भी चर्चा किया।
सदर अनुमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण स्थल पर आज पहले दिन के प्रशिक्षण का उप विकास आयुक्त द्वारा अनुश्रवण किया गया। जबकि प्रशिक्षण कार्य मे मास्टर ट्रेनर के रूप में आशुतोष कुमार, उमेश कुमार सिन्हा,आदित्य कुमार झा, मो सलीम अंसारी, नवीन कुमार, दीपक राय, सुधीर गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, परमानन्द महतो एवं सुधीर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
गिरिडीह- विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त मतदान कर्मियों का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिसमे सोमवार के प्रशिक्षण में 3114 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
गौरतलब है कि निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु जिले के सभी अनुमण्डल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया गया है। जिसमे गिरिडीह अनुमण्डल हेतु सर जे सी बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। जंहा आज पहले दिन के प्रशिक्षण में कुल 850 प्रशिक्षणार्थियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वंही बगोदर सरिया अनुमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र +2 उच्च विधालय बगोदर में बनाया गया है जिसमे 653, डुमरी अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र +2उच्च विधालय डमरी में 650 एवं खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय बनाये गये प्रशिक्षण केंद्र +2 उच्च विधालय धनवार में 961 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मुन्ना कुशवाहा, आनन्द सिन्हा एवं बिजेंद्र सेठ ने मुख्य रूप से evm vvpat पर मतदान कर्मियों को अभ्यास कराया। वंही प्रशिक्षको ने कर्मियों को पोलिंग प्रोसेस, मतदान पदाधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मतदान के पूर्व के क्रियाकलाप, मतदान के दिन की तैयारी, नॉक पोल सम्पन्न कराना के अलावे विभिन्न प्रकार के वोटर्स की जानकारी, नियमानुकुल मतदान पदाधिकारियों के कार्य व दायित्व की जानकारी प्रदान की गयीं। वंही ईवीएम मशीन के ऑपरेटिंग का ऑरल और प्रेक्टिकली जानकारियों से भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में उतपन्न होने वाली तकनीकी समस्या एवं उसके समाधान की भी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों के कार्य दायित्व, मतदान पूर्व ,मतदान के दौरान एवं समाप्ति के उपरांत किये जाने वाले आवश्यक कार्यों पर भी चर्चा किया।
सदर अनुमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण स्थल पर आज पहले दिन के प्रशिक्षण का उप विकास आयुक्त द्वारा अनुश्रवण किया गया। जबकि प्रशिक्षण कार्य मे मास्टर ट्रेनर के रूप में आशुतोष कुमार, उमेश कुमार सिन्हा,आदित्य कुमार झा, मो सलीम अंसारी, नवीन कुमार, दीपक राय, सुधीर गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, परमानन्द महतो एवं सुधीर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।