सोमवार, 15 अप्रैल 2019

कोडरमा : बाबूलाल के नामांकन में यूपीए महागठबंधन ने दिखायी एकजुटता

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने किया नामांकन

गिरिडीह। झाविमो सुप्रीमो सह यूपीए महागठबंधन के कोडरमा प्रत्याशी बाबूलाल मंराडी ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उपयुक्त गिरिडीह के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में बाबूलाल मंराडी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं झाविमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष डा सबा अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे। जिनके साथ श्री मंराडी ने तीन सेटों में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

कई दिग्गज हुए शामिल

वंही आज बाबूलाल मरांडी के नामांकन कार्यक्रम में यूपीए महागठबंधन की एकजुटता गिरिडीह में देखने को मिली। झाविमो सुप्रीमो के नामांकन में यूपीए घटक दल के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो की ओर से जंहा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे थे, वंही कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता डा सरफराज अहमद भी मौजूद थे। मौके पर झाविमो केन्द्रीय उपाध्यक्ष डा सबा अहमद के साथ घटक दलों के अन्य कई दिग्गज नेता भी मौजूद देखे गये।

एनडीए को हराना यूपीए का मकसद : हेमंत

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की एकजुटता दिखाने के लिए ही हम सभी दल के नेता बाबूलाल जी के नामांकन में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए महागठबंधन का एकमात्र  मकसद एनडीए प्रत्याशी को पराजित करना है। कहा कि कोडरमा में महागठबंधन की जीत तय करने के लिए गठबंधन के सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। यह उसकी बानगी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें