शनिवार, 9 मई 2020

झारखण्ड के डीपीजी एमवी राव की मां का निधन

झारखण्ड के डीपीजी एमवी राव की मां का निधन
रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव की माता का निधन शन‍िवार को हो गया।

 वह बीमार थी और उनका इलाज विजयवाड़ा के एक अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में ही अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

मां के बीमार होने पर राव सड़क मार्ग से विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें