अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने मनाई तीन कालजयी महापुरुषों की जयंती
जमुआ /गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए महाराणा प्रताप, गोपाल कृष्ण गोखले व संत रामानुजाचार्य की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन महापुरूषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर तीनों महापुरुषों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।
इस जयंती सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर मोर्चा जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन कुमार सिंह सोलंकी, योगेश कुमार पाण्डेय, पवन साव, राजा कुमार राम, विनोद कुमार साव ,रामेश्वर राणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम उपरांत ब्रह्मर्षि समाज के भवन निर्माण हेतु भूमैदान देने वाले गनपत राय की पत्नी सुमित्रा देवी की आत्मा की शांति की भी कामना उपस्थित लोगों ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें