पाकुड़ की बहू हिबा समी को मिला अलीगढ़ में सम्मान
कोरोना टेस्ट लैब में निभा रही है कोरोना योद्धा की भूमिका
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के हरिणडंगा बाज़ार बॉय पास सुतावाला की बहू डॉ हिबा समी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए कोरोना लैब में सैम्पल टेस्ट कर रही है। आज हफ्तों गुजर गए है उनके काम की सराहना करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने डॉ हिबा समी और उसकी टीम को प्रतीक चिन्ह व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया है।
वही सचिव बंसल ने कहा कि डॉ हिबा ने जो दिलेरी दिखाई है सराहनीय है। गत 12 मार्च से हिबा अपने टीम के साथ कोरोना सैम्पल की जांच में लगी है। डॉ हिबा के इस सम्मान से उनके ससुराल वाले के साथ महल्ले वाले काफी खुश है। पाकुड़ की उस बहु पर सब को नाज़ है।
बता दे कि हिबा उतर प्रदेश के बदांयू स्थित उझानी के निवासी है। जो अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धा है। उनके पिता स्मिउद्दीन सेवानिवृत्त पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरेली के सहायक अभियंता है।स्मिउद्दीन को भी अपनी बेटी पर नाज़ है।
डॉ हिबा का कहना है कि हमारा पेशा ही कुछ ऐसा है आज कोरोना से लोग ख़ौफ़ खा रहे है। हमलोग इस खतरनाक वाइरस से रोज लड़ते है। हिबा के जोश के आगे मेडिकल टीम भी सर नग्न है। सुतावाला के खानदान को रोशन करने वाले बहु पर सब को नाज़ है।भगवान से प्रार्थना है कि हिबा को और कामयाबी दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें