नारद प्राकट्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
पीरटांड़/ गिरिडीह : पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में शनिवार को नारद प्राकट्य दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । मंदिर के प्रधान पीठाधीपति महंत शिशिर भक्त ने बताया कि श्री नारद मुनि परम उदार जुगल नाम जब करत बिहार आने नारद मुनि हर समय जुगल नाम का जाप करते रहते हैं जिनका स्मरण मात्र से सहज भजन आनंद प्राप्त हो जाता है।
ऐसे भगवत नाम निष्ठा चार्ज परम वैष्णव प्रमुख भक्ति प्रचारक ब्रह्मपुत्र भक्त राज शिरोमणि आचार्य चरण श्री देव ऋषि नारद जी महाराज के प्राकट्य महोत्सव श्री बंशीधर मंदिर में हर वर्ष मनाया जाता है।
इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें भगवान नारद का जन्मोत्सव भजन आरती एवं प्रसाद वितरण आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का भरपूर ख्याल रखा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें