बुधवार, 23 अप्रैल 2025

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द ने कैंडिल मार्च निकाल पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

केंद्र सरकार से किया पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग

गिरिडीह (Giridih)। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई 26 हिन्दू पर्यटकों व सैलानियों की नृ:शंस हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय कायस्थवृन्द द्वारा बुधवार की शाम शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया। यह कैंडिल मार्च पुराना जेल परिसर स्थित चित्रगुप्त मन्दिर परिसर से निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण कर जेपी चौक पहुंची। 



इस दौरान  कैंडिल मार्च में शामिल कायस्थवृन्द के लोग अपने हाथों में घटना के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां और जलती कैंडिल लेकर मुख्य मार्गों से गुजर कर जेपी चौक पहुंचे। वहां जेपी प्रतिमा के समक्ष सभी जलती कैंडिल को रख कायस्थवृन्द के लोगों ने आतंकी हमले में अपनी जान गंवाये सभी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। 


इस दौरान कायस्थवृन्द के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार से उक्त जघन्य हत्याकांड के लिये पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने और न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग किया।


इस कैंडिल मार्च में त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी, संजीव रंजन सिन्हा, एमके वर्मा, संजीव सिन्हा सज्जन, राजेश कुमार, शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, राजेश सहाय, कुमार राकेश,  विशाल गौरव, राजेश कुमार सिन्हा राजू, विकाश सिन्हा, बिपिन कुमार सिन्हा,  ज्योतिष कुमार सिन्हा, सावन दाराद, रमेश सिन्हा, स्वपन कुमार, आखोरी प्रशांत सिन्हा आदि शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें