पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अंजना भुईयां (बसपा), जोरावर राम (निर्दलीय), अमरिंद्र पासवान (भारतीय लोक सेवा दल), मदन राम (निर्दलीय), योगेन्द्र प्रसाद (पीपीआई), बबन भुईंया (जयप्रकाश जनता दल), बालकृष्ण पासवान (अंबेदकर नेशनल कॉग्रेस), श्रवण कुमार रवि (निर्दलीय), विजय कुमार (निर्दलीय), प्रयाग राम (पीएसएस), रामजी पासवान (निर्दलीय), हीराराम तुफानी (निर्दलीय), चंद्रमा कुमारी (निर्दलीय), उदय कुमार पासवान (जनसंघर्ष विराट पार्टी) शामिल हैं।
इसके पूर्व 5 अप्रैल को दो और 6 अप्रैल को सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। जिनमे विजय राम (निर्दलीय) और सत्येंद्र कुमार पासवान (भारतीय समानता समाज पार्टी) ने 5 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि दिनेश राम (निर्दलीय), घुरन राम (राजद), सुषमा मेहता (भाकपा), विष्णु दयाल राम (भाजपा), श्याम नारायण भुईंया (निर्दलीय), बृजमोहन पासवान (निर्दलीय) और उमेश कुमार पासवान (वोटर पार्टी इंटरनेशनल) ने
6 अप्रैल को नामांकन किया था।
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 13 पलामू (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 9 अप्रैल 2019 को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अंजना भुईयां (बसपा), जोरावर राम (निर्दलीय), अमरिंद्र पासवान (भारतीय लोक सेवा दल), मदन राम (निर्दलीय), योगेन्द्र प्रसाद (पीपीआई), बबन भुईंया (जयप्रकाश जनता दल), बालकृष्ण पासवान (अंबेदकर नेशनल कॉग्रेस), श्रवण कुमार रवि (निर्दलीय), विजय कुमार (निर्दलीय), प्रयाग राम (पीएसएस), रामजी पासवान (निर्दलीय), हीराराम तुफानी (निर्दलीय), चंद्रमा कुमारी (निर्दलीय), उदय कुमार पासवान (जनसंघर्ष विराट पार्टी) शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद से पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। और आज अंतिम दिन तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के समक्ष कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके पूर्व 5 अप्रैल को दो और 6 अप्रैल को सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। जिनमे विजय राम (निर्दलीय) और सत्येंद्र कुमार पासवान (भारतीय समानता समाज पार्टी) ने 5 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि दिनेश राम (निर्दलीय), घुरन राम (राजद), सुषमा मेहता (भाकपा), विष्णु दयाल राम (भाजपा), श्याम नारायण भुईंया (निर्दलीय), बृजमोहन पासवान (निर्दलीय) और उमेश कुमार पासवान (वोटर पार्टी इंटरनेशनल) ने
6 अप्रैल को नामांकन किया था।
विदित हो कि कल 10 अप्रैल को स्क्रूटनी ( नामांकन पत्रों की जांच) 12 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 29 अप्रैल को मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें