सुरेश वाडेकर की आवाज से सजी नितिन चंद्रा की नई भोजपुरी म्यूज़िक वीडियो रिलीज
नितिन चंद्रा अपने प्रारम्भिक समय से ही भोजपुरी, मैथिलि, मगही इत्यादि भाषाओँ में कुछ बेहतर
करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। और इसका परिणाम भी अच्छा मिल रहा है।
वैसे तो ये आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन फिर भी आपको बता दूँ की नितिन चंद्रा बिहार के एकमात्र निर्देशक हैं जिनकी भोजपुरी फ़िल्म 'देसवा' का चयन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया - गोवा में हुआ था। ये एकमात्र निर्देशक हैं जिनके द्वारा बनायीं गयी मैथिलि फ़िल्म 'मिथिला मखान' को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।
नितिन चंद्रा का नया भोजपुरी म्यूज़िक वीडियो यूट्यू पर रिलीज़ हो चूका है। जिसमें गाने का बोल है 'सन सन बहे बयार बसंती'। अमरेंद्र राय के लिखे गीत को सुरेश वाडेकर ने स्वर दिया है और उसे मधुर संगीत से सजाया है आशुतोष सिंह ने। म्यूज़िक वीडियो के निर्माता नीतू एन. चंद्रा, राहुल एस. यादव और नितिन नीरा चंद्रा तथा निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा है। इस म्यूज़िक वीडियो के कलाकार प्रतीक्षा रायऔर दीपक सिंह हैं। जिसे चम्पारण टॉकीज़ के यूट्यूब चॅनेल 'बेजोड़' से रिलीज़ किया गया है।
नितिन चंद्रा अपने प्रारम्भिक समय से ही भोजपुरी, मैथिलि, मगही इत्यादि भाषाओँ में कुछ बेहतर
करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। और इसका परिणाम भी अच्छा मिल रहा है।
वैसे तो ये आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन फिर भी आपको बता दूँ की नितिन चंद्रा बिहार के एकमात्र निर्देशक हैं जिनकी भोजपुरी फ़िल्म 'देसवा' का चयन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया - गोवा में हुआ था। ये एकमात्र निर्देशक हैं जिनके द्वारा बनायीं गयी मैथिलि फ़िल्म 'मिथिला मखान' को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।
भोजपुरी में जहाँ एक ओर अश्लीलता की भरमार है वंही दूसरी ओर नितिन चंद्रा द्वारा साफ़-सुथरा वीडियो तथा फिल्मे बनाकर उलटी दिशा में गंगा बहाने की कोशिश करना प्रशंसनीय है। ये बिहार की भाषाओं में अच्छी गुणवत्ता की म्यूज़िक वीडियो, शॉर्ट फ़िल्म तथा फीचर फ़िल्म बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इन्होने भोजपुरी में एक नया म्यूज़िक वीडियो बनाया है।आप सब इस गाने को ज़रूर सुनिए क्योंकि इस प्रकार का गीत-संगीत सुनना एक अलग अनुभव है और भोजपुरी में ऐसे गाने विरले ही मिलते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें