मुख्यमंत्रीने किया 81 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 61 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। जिसमे नगर निगम की 10, भवन प्रमण्डल की 12, पथ प्रमण्डल की 7, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल वन की 1 और पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल टू की तीन योजनाएं शामिल है। मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा विशेष प्रमण्डल की 18, लघु सिचाई की 4 एनआरईपी की 5, जिला परिषद की 13 और शिक्षा विभाग की 8 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। सभी 61 योजनाओं की कुल लागत 20855.229 लाख है।
गिरिडीह- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में जिले के विभिन्न विभागों की 81 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
वंही उन्होंने लघु सिचाई की 4 योजना लागत 732. 650 लाख एवं शिक्षा विभाग की 1416.973 लाख की लागत से निर्मित 8 योजनाओं का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने जिन 20 योजनाओ का ऑनलाइन उद्घाटन किया। उनमे भवन प्रमण्डल की 2319.312 लाख की लागत से बनी चार योजनाओं, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल वन की 925.500 लाख की लागत से बनी एक योजना और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल टू की 3189.434 लाख की लागत से बनी तीन जनोपयोगी योजनायें शामिल हैं। जिनका मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 61 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। जिसमे नगर निगम की 10, भवन प्रमण्डल की 12, पथ प्रमण्डल की 7, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल वन की 1 और पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल टू की तीन योजनाएं शामिल है। मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा विशेष प्रमण्डल की 18, लघु सिचाई की 4 एनआरईपी की 5, जिला परिषद की 13 और शिक्षा विभाग की 8 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। सभी 61 योजनाओं की कुल लागत 20855.229 लाख है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें