मुख्यमंत्री ने किया 304 करोड़ रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण
52 हजार 652 लाभुक हुये लाभान्वित
मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुकों का द्वितीय क़िस्त की राशि वितरण समारोह में भाग लेने गिरिडीह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुरे झारखण्ड प्रदेश के लाभुक कृषकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन वितरण किया।
वंही इस कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह जिले के 51 हजार 654 लाभुक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के द्वितीय क़िस्त से लाभान्वित हुये। जिनके खाते में 9 करोड़ 51 लाख 66 हजार 13 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।
जबकि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गव्य विकास के तहत 340 लाभुकों को 188.1720 लाख, वेद व्यास मछुआ आवास योजना के अंतर्गत 140 लाभुकों को 168.0000लाख, भूमि संरक्षण विभाग के तहत 503 लाभुकों को पम्पसेट का वितरण किया गया। जिसकी कुल लागत 137.8723 लाख रुपये हैं। इसी अवसर पर संरक्षित फूलों की खेती के लिये 15 लाभुकों को 99.0000लाख रुपये प्रदान किये गये।
लगभग 29 करोड़ की योजनाओं का किया ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास
वंही मुख्यमंत्री ने इस दौरान 28 करोड़ 85 लाख 229 रूपये की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिसमे उन्होंने 8583.869 लाख से निर्मित विभिन्न विभागों की 20 योजनाओ का ऑनलाइन उद्घाटन किया। जिसमे पुल पुलिया, चेकडैम, विद्यालय भवन, बालिका छात्रावास, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, तहसील कचहरी आदि शामिल हैं।
वंही उन्होंने 20271.360 लाख लागत से बनने वाले जिले के विभिन्न विभागों की 61 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम के तहत 3100 एसएचजी का 31 करोड़ रुपये का बैंक लिंकेज किया। जिसका समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों डेमो चेक प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र
52 हजार 652 लाभुक हुये लाभान्वित
गिरिडीह- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह स्टेडियम में बुधवार को कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के 303 करोड़ 99 लाख 93 हजार 343 रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया। जिससे जिले के 52 हजार 652 लाभुक लाभान्वित हुये।
मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुकों का द्वितीय क़िस्त की राशि वितरण समारोह में भाग लेने गिरिडीह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुरे झारखण्ड प्रदेश के लाभुक कृषकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन वितरण किया।
वंही इस कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह जिले के 51 हजार 654 लाभुक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के द्वितीय क़िस्त से लाभान्वित हुये। जिनके खाते में 9 करोड़ 51 लाख 66 हजार 13 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।
जबकि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गव्य विकास के तहत 340 लाभुकों को 188.1720 लाख, वेद व्यास मछुआ आवास योजना के अंतर्गत 140 लाभुकों को 168.0000लाख, भूमि संरक्षण विभाग के तहत 503 लाभुकों को पम्पसेट का वितरण किया गया। जिसकी कुल लागत 137.8723 लाख रुपये हैं। इसी अवसर पर संरक्षित फूलों की खेती के लिये 15 लाभुकों को 99.0000लाख रुपये प्रदान किये गये।
लगभग 29 करोड़ की योजनाओं का किया ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास
वंही मुख्यमंत्री ने इस दौरान 28 करोड़ 85 लाख 229 रूपये की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिसमे उन्होंने 8583.869 लाख से निर्मित विभिन्न विभागों की 20 योजनाओ का ऑनलाइन उद्घाटन किया। जिसमे पुल पुलिया, चेकडैम, विद्यालय भवन, बालिका छात्रावास, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, तहसील कचहरी आदि शामिल हैं।
वंही उन्होंने 20271.360 लाख लागत से बनने वाले जिले के विभिन्न विभागों की 61 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम के तहत 3100 एसएचजी का 31 करोड़ रुपये का बैंक लिंकेज किया। जिसका समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों डेमो चेक प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान प्रभावती देवी, नित्यानंद राय, भगीरथ वर्मा, जानकी देवी एवं अखिलदेव सिंह को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरे क़िस्त की राशि प्राप्त होने उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वंही मुख्यमंत्री ने मत्स्य विभाग की योजना वेद व्यास मछुआ आवास पालगंज के राजीव मल्लाह को, मोतीलेदा के हिरामन वर्मा को पम्पसेट, चकरदाहा की पर्वती देवी को सांकेतिक रूप से गाय और सुनीता देवी को रसोई गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें