जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों पर हुआ चर्चा
गिरिडीह- जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में गिरिडीह नगर के कुटिया रोड में स्थित गोयनका सेवा सदन में होने वाले तीन दिवसीय सुजल एवं स्वच्छ गांव विषयक प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण में मुखिया, जल सहिया एवं स्वच्छाग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
वंही 15 अक्टूबर से शुरू हुई स्वच्छता से पोषण सप्ताह कार्यक्रम जो आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे मुख्यतः खुले में शौच मुक्त होने के बाद जिन पांच चीजों पर ध्यान देना जरूरी है उस अहम बिंदु "हाथ धुलाई कार्यक्रम" को लेकर जन जागरूकता पर गहन अभियान चलाने पर चर्चा हुई। यह कार्यक्रम आँगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और विद्यालयों के साथ साथ समुदायिक स्तर पर चलाना है।
*एसबीएम कर्मियों के संविदा विस्तार पर हुई चर्चा*
बैठक में SBM-G अन्तर्गत कार्यरत प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबलाइजर एवं frontline सक्रिय कर्मियों के Rapid Action Learning Plan कर उनके प्रशिक्षण पर चर्चा किया गया। वंही निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पत्रांक 1125 दिनांक 09/10/19 के आलोक में एसबीएम कर्मियों यथा DPMU/BPMU के संविदा विस्तार पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में अन्य कई बिन्दुओ पर भी चर्चा हुई जिसमें स्वच्छ विधालय पुरस्कार, स्वस्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता की स्थिति आदि शामिल है।
*बैठक में थे उपस्थित*
इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता जल एवं स्वच्छता प्रमंडल एक एवं दो एवं एसबीएम के डीपीएम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
गिरिडीह- जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में गिरिडीह नगर के कुटिया रोड में स्थित गोयनका सेवा सदन में होने वाले तीन दिवसीय सुजल एवं स्वच्छ गांव विषयक प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण में मुखिया, जल सहिया एवं स्वच्छाग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
वंही 15 अक्टूबर से शुरू हुई स्वच्छता से पोषण सप्ताह कार्यक्रम जो आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे मुख्यतः खुले में शौच मुक्त होने के बाद जिन पांच चीजों पर ध्यान देना जरूरी है उस अहम बिंदु "हाथ धुलाई कार्यक्रम" को लेकर जन जागरूकता पर गहन अभियान चलाने पर चर्चा हुई। यह कार्यक्रम आँगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और विद्यालयों के साथ साथ समुदायिक स्तर पर चलाना है।
*एसबीएम कर्मियों के संविदा विस्तार पर हुई चर्चा*
बैठक में SBM-G अन्तर्गत कार्यरत प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबलाइजर एवं frontline सक्रिय कर्मियों के Rapid Action Learning Plan कर उनके प्रशिक्षण पर चर्चा किया गया। वंही निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पत्रांक 1125 दिनांक 09/10/19 के आलोक में एसबीएम कर्मियों यथा DPMU/BPMU के संविदा विस्तार पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में अन्य कई बिन्दुओ पर भी चर्चा हुई जिसमें स्वच्छ विधालय पुरस्कार, स्वस्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता की स्थिति आदि शामिल है।
*बैठक में थे उपस्थित*
इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता जल एवं स्वच्छता प्रमंडल एक एवं दो एवं एसबीएम के डीपीएम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें