शुक्रवार को जिला मुख्यालय में भिक्षाटन करेंगे मनरेगाकर्मी
उन्होंने बताया की मनरेगा कर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले 11 वर्षों से लगातार अन्दोलरत्त है। बावजूद अब तक किसी भी सरकार ने इनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया,और ई ही सर्वोच्यन्यायालय के आदेशों का पालन ही किये। अंततः मनरेगा कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन का रूप रेखा तैयार कर पिछले 23 सितंबर से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुवात कर दी है, जो आगामी14 नवम्बर तक सुचारु रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी 15 नवम्बर से मनरेगाकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे।
गिरिडीह। शुक्रवार को जिले भर के सभी मनरेगा कर्मी जिला मुख्यालय में भिक्षाटन करेंगें। उक्त जानकारी मनरेगाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की मनरेगा कर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले 11 वर्षों से लगातार अन्दोलरत्त है। बावजूद अब तक किसी भी सरकार ने इनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया,और ई ही सर्वोच्यन्यायालय के आदेशों का पालन ही किये। अंततः मनरेगा कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन का रूप रेखा तैयार कर पिछले 23 सितंबर से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुवात कर दी है, जो आगामी14 नवम्बर तक सुचारु रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी 15 नवम्बर से मनरेगाकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे।
पदाधिकारिद्वय ने आंदोलन की रणनीति की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 अक्टूबर को समस्त मनरेगा कर्मी 36 घंटे तक ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का घेराव करेंगे, जबकि दो नवम्वर को माननीय मुख्य मंत्री का आवास घेराव किया जायेगा। वंही 9 नवम्वर को सभी विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली जायेगी साथ ही पम्पलेट का वितरण किया जायेगा। अंत में 14 नवम्वर की की शाम को प्रदेश भर के सभी मनरेगा कर्मी सम्बंधित जिला मुख्यालयों में मशाल जुलुस निकालेंगे ततपश्चात 15 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जायेंगे।
वंही मनरेगा कर्मचारी संघ के जिला सचिव टहल रविदास ने बताया की कल शुक्रवार को जिले के सभी मनरेगा कर्मी गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित झंडा मैदान से निकल कर आंबेडकर चौक, जेपी चौक, कालीबाडी चौक, मकतपुर के रास्ते जिलापरिषद् तक भिक्षाटन करते हुवे वापस टावर चौक पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें