मौत
मरने से काहे को डरना है,
सबको एक दिन तो मरना है,
जो मौत को गले लगाते हैं
-
सुख चैन वही तो पाते हैं।
जब मौत मुझको आयेगी,
गम, दुःख सब मिट जायेगी,
बेकारी दूर भगायेगी,
फिर जख्म न मिलने पायेगी।
फिर काहे को रोना है,
ममता को क्यों समोना है,
मौत से खौफ क्यों करना
है-
सबको एक दिन तो मरना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें