समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 31 अगस्त 2021
किसान मंच करेगा अपर समाहर्ता कार्यालय के समक्ष 7 सितम्बर से चरणबद्ध आंदोलन

बैठक में वक्ताओं ने दिया महिला जागृति पर जोर,कहा महिला जागेगी तभी समाज मे आयेगा बड़ा परिवर्तन

बिरनी में स्वंय सेवकों ने मनाया विहिप के 75 वें स्थापना दिवस
विहिप के 75 वें स्थापना दिवस पर स्वंयसेवकों ने लिया प्रत्येक शनिवार को संध्या आरती व भजन करने का संकल्प
स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौजूद लोग
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत स्थित प्रतिमा धाम के अलावे झरखी व अरारी पंचायत के सिरमाटांड़ में विहिप का 57 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विहिप व बजरंग दल की विशेषता और उपलब्धि पर चर्चा किया गया। वंही प्रत्येक शनिवार को सन्ध्या सत्संग, भजन व आरती करने का संकल्प मौजूद स्वंय सेवकों ने लिया।
मौके पर जिला सह मंत्री निरंजन कुमार ने बताया कि विहिप की स्थापना 29 अगस्त 1964 को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया था। तब से अब तक विहिप देश हित व समाजहित के कार्यों में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर एक शाश्वत समाज के निर्माण में इस संस्था के योगदान को भुलाया नही जा सकता।
विहिप प्रखंड अध्यक्ष सन्तोष कुमार साव की अगुवाई में आयोजित इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में अशोक कुमार कुशवाहा, ईश्वर पण्डित,गौतम सिंह, आरती कुमारी, सरिता देवी, रजनी देवी, नागेश्वरी देवी,अनिता देवी, मालती देवी, विशाल बजरंगी , सदानन्द बर्णवाल, रोहित बजरंगी, मनु कुमार, चन्दन समेत बिरनी प्रखंड के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मुख्य चुनाव पदाधिकारी पहुंचे गिरिडीह, किया कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण
वोटरों से मिलकर चुनाव के प्रति किया वोटरों संग रायशुमारी
वोटरों से राय शुमारी करते अधिकारी
गिरिडीह : राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे। मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गिरिडीह के कई बूथों का निरीक्षण और कई बूथ के वोटरों से मुलाकात किया।
मुख्य चुनाव पदाधिकारी जिले के धनवार विस के तिसरी प्रखंड स्थित दूधपनियां के मतदान केन्द्र 154 पहुंचे। इस दौरान उनके साथ धनवार एसडीएम धीरेन्द्र सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मतदाता सूची में अंकित वोटरों के नाम के अनुसार वोटरों से मिले। कई वोटरों से मिलने के बाद और मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह जिला मुख्यालय पहुंचे।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नौ के शास्त्री नगर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 27 संत जोसेफ स्कूल पहुंचे। और वहां मौजूद बीएलओ से मतदाता सूची लेकर शास्त्री नगर के कई वोटरों से मिले। मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी बीडिओ पीयूष कुमार, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो और सदर अचंलाधिकारी रविभूषण प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
बीएलओ से बात करते अधिकारीबूथ निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पिछले कुछ चुनाव मेंतमाम प्रयासों के बाद भी अपेक्षित मतदान नहीं हुआ है। इसके कारणों को जानने हेतु बूथों का दौरा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ चुनाव में जिले के कई मतदान केंद्रों के मतदान का प्रतिशत औसत से बेहद कम रहा है। यधपि आयोग के निर्देश पर बेहतर मतदान कराने को लेकर हरसंभव प्रयास किए गए थे। महिलाओं के लिए खास तौर पर पींक बूथ तो आदर्श मतदान केन्द्र जैसे कारगर उपाय भी किया गया था। बाबजूद इसके मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया था।
बहरहाल निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के गिरिडीह आगमन के बाद यह माना जा रहा है कि गिरिडीह नगर निगम के साथ धनवार और बड़की सरिया के चुनाव की अधिसूसचना शीघ्र ही जारी हो सकती है।

श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर हुआ भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन
भक्तों ने लगाया भक्ति रस की सरिता में गोंते
उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
गिरिडीह : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय प्रखंड के बदगुंदा में सोमवार की रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव उपस्थित हुये। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में सबसे प्रिय है। इनके जन्मोत्सव पर न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी उपवास करते हैं और पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते है। उन्होंने कहा कि भक्ति से ही शक्ति मिलती है। इसलिए सभी को भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
इस दौरान आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिससे गदगद हो श्रोता व दर्शक भाव विभोर हो कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और जमकर भक्ति रस की बहती सरिता में गोंते लगाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में दीपक कुमार, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार समेत कई गण्यमान्य व प्रबुद्ध लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट : देवानन्द कुमार

जन्मष्टमी उत्सव में शामिल होने गये थे लोग, घर से लाखों के जेवरात व कीमती सामानों की हुई चोरी
बगोदर-बिष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र में बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा गांव की
गिरिडीह : बगोदर इलाके में सोमवार रात जब परिवार के लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होने गये थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर पर धावा बोल कर लाखों रुपये के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चुरा कर फरार हो गये।
जन्माष्टमी उत्सव मनाकर घर लौटे परिवार वालों ने घर की स्थिति देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर के सभी ताले टूटे देखा। वंही घर में भीतर के सारे सामानों को बिखरे देखकर महिलाएं रोने लगीं। शोर गुल सुन आसपास के लोगों की भीड़ वँहा जुट गई। बाद में घटना की सूचना पुलिस को जानकारी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार बगोदर-बिष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र में बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा गांव के राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया था। गृहस्वामी राजकुमार यादव, उनकी पत्नी और बच्चे इसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर में केवल राजकुमार की बूढ़ी मां और ढाई साल की बच्ची सोई थी। इसी दौरान चोरों ने घर के मेन दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर पहुंचे और जिस कमरे में बूढ़ी माँ और बच्चे सो रहे थे, उस कमरे में बाहर से सिटकनी लगा दी। इसके बाद घर के तीन अलग-अलग कमरे में लगे तालों को तोड़ा और इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया।
राजकुमार की पत्नी के अनुसार चोरों ने पांच बक्से को घर से थोड़ी दूरी पर मकई के खेत में फेंक दिया। जहां से चोरों का एक हाफ पैंट गिरा पड़ा मिला है बताया जा रहा है कि बर्तन और कपड़े को चोरों ने छोड़ दिया और जेवरात लेकर भाग गए।
सोमवार रात्रि हुई इस चोरी की सूचना पर मंगलवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। भुक्तभोगी राज कुमार यादव की पत्नी ने बताया कि एक लाख रुपए से अधिक के जेवरात चोरी हुए हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित भक्ति जागरण में रात भर झूमे श्रोता
गायन प्रस्तुत करती कलाकार व झूमते भक्तजन
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 सिहोडीह गोकुलधाम चौधरी मुहल्ला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। मौके पर राधा-कृष्ण की प्रतिमा पूजन उपरांत भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बोकारों की गायिका सुरभि ओर ज्योति ने श्रद्धालुओं को अपनी गीतों से रातभर झुमाते रहे। स्थानीय कलाकारों द्वारा इस अवसर पर एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति की गई।
सिहोडीह गोकुलधाम चौधरी मुहल्ला में पिछले 2 वर्षों से राधा कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। भक्ति जागरण के मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम ने कहा कि राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित होने से इस क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है। यहां के लोग अपनी समस्या या किसी भी विवाद का हल इस मंदिर के प्रांगण में बैठकर निपटा लेते है और कोई भी शिकायत आज तक उनके पास नही पहुँची है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही चौधरी मुहल्ला गोकुलधाम राधे नगर के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन चौधरी, जितु चौधरी, टेकलाल चौधरी, पंचम बर्मन, राजू चौधरी, दिलीप सिंह, उमेश यादव, भुनेश्वर चौधरी, मुकेश चौधरी, झगरू चौधरी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
रिपोर्ट : श्याम कुमार

आर्थिक तंगी से तंग आकर एक युवक ने की आत्महत्या
गिरिडीह : गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह हरिजन मोहल्ला में आर्थिक तंगी से तंग आकर एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार सिहोडीह निवासी स्व मुंशी दास का पुत्र दुलारचंद दास (35) दैनिक मजदूरी करने वाला मजदूर था। उसने महिला समूह से साप्ताहिक लोन का पैसा कर्ज लिया था और आर्थिक तंगी के कारण सप्ताहिक लोन की क़िस्त जमा नही कर पा रहा था। इस कारण वह काफी तनाव में रहता था। इस तनाव की वजह से ही सोमवार की देर रात्रि उसने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली।
पूछताछ करती पुलिसपरिजनों के अनुसार दुलारचंद सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाया और फिर सोने चला गया। सुबह जब परिवार के लोग जगे और दुलार के रूम का दरवाजा नहीं खुला देखा तो उन्हें शंका हुई। परिजनों ने रूम का गेट तोड़ कर देखा तो उसका शव फंदे से झूलते पाया। घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसादसडल बल मौके पर पहुंचे और उसकी लाश को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम ने बताया कि सोमवार को ही दुलारचंद ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था और रात को आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि महिला समिति से दुलार कुछ लोन लिया था। लेकिन वह पिछले कई सप्ताह से आर्थिक तंगी के कारण लोन का क़िस्त जमा नही कर पा रहा था। जिससे वह तनाव में रह रहा था।
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

रविवार, 29 अगस्त 2021
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस ने सौपा मुख्यमंत्री के नाम झामुमो जिलाध्यक्ष को ज्ञापन

मृत बिजली मिस्त्री के परिजनों को जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष ने किया आर्थिक मदद

अग्रवाल समाज की बैठक में लिया गया अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का निर्णय

शनिवार, 28 अगस्त 2021
नगर निगम चुनाव : मेयर पद के लिये कई दावेदारों ने ठोंकी ताल

विजय पासवान के परिवार वालों को कब मिलेगा न्याय

जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 77 पीड़ितों के अनुदान की राशि हुई स्वीकृत
गिरिडीह : उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित नियम 2016 के तहत जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न थाना प्रभारियों के कार्यालय से कुल 86 पीड़ितों का अत्याचार से राहत अनुदान राशि की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ। उक्त प्रस्ताव के अवलोकन के पश्चात समीति द्वारा सर्वसम्मति से कुल 86 पीड़ितों में 77 पीड़ितों के बीच राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। शेष 09 पीड़ितों का चिकित्सा परीक्षा एवं पुष्टिकारक चिकित्सा रिपोर्ट के अभाव में स्वीकृति प्रदान नहीं की जा सकी।
वंही बैठक में डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को शेष 09 पीड़ितों का आरोप पत्र पुलिस अधीक्षक से शीघ्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वीकृत राशि हेतु विभाग से आवंटन की मांग करने को कहा ताकि नियमावली के अनुसार संबंधित पीड़ितों को मुआवजे की स्वीकृत राशि प्रदान की जा सकें।
गौरतलब है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत 77 पीड़ितों में 22 पीड़ितों को प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपए, 01 पीड़ित को 50 हजार रूपए तथा 54 पीड़ितों को प्रति व्यक्ति 25 हजार रूपए की राशि की स्वीकृति दी गई है। इस प्रकार कुल 77 पीड़ितों को कुल 36 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है।

फिट इंडिया फ्रीडम रन का नेहरू युवा केंद्र ने किया आयोजन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु डीसी ने किया बैठक
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु डीसी ने किया बैठक
बैठक करते डीसी
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा-6 में नामांकन हेतु सूची अनुमोदन सम्बन्धी बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन लेने का निर्देश दिया। नामांकन में जिले के उन छात्राओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया जो सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र से आते हो। साथ ही उग्रवाद प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय व गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों को प्राथमिकता देते हुए नामांकन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चयन समिति प्रखंड स्तर से प्राप्त सूची का विश्लेषण कर नामांकन में वैसी बालिकाओं को प्राथमिकता देंगे जो वास्तविक रूप से जरूरतमंद है।
बैठक के दौरान गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जाना चाहिये। उन्होंने विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा किया। और उसे अमल में लाने का उपायुक्त से अनुरोध किया।
बैठक में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह, बगोदर एवं धनवार के विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सभी अधिकारी, अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने पिंटू हाजरा

डीडीसी पहुंचे गांडेय किया मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण

लायंस क्लब द्वारा लगाये गए हृदय एवं मानसिक रोग सम्बन्धी मेडिकल कैप में लाभान्वित हुये लोग

तालाब में डूबने से हुई एक किशोर की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

बुधवार, 25 अगस्त 2021
अनुसूचित जाति के छात्र का नामांकन नहीं लेने का प्रधानाध्यापक आरोप

बिजली के चपेट में आने से बिजलीबथान गांव के युवक की हुई मौत

भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी महासंघ की बैठक सम्पन्न

उदनाबाद में सम्पन्न हुआ तुरी समाज का मिलन समारोह

11 हजार की बिजली तार के चपेट में आ बिजली मिस्त्री गम्भीर, हुई मौत

स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर किया गया प्रतिमा अनावरण
गिरिडीह : राजद के कद्दावर नेता सह समाज सेवी स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोती लेदा गांव में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान गांव में उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।
राष्ट्रीय यादव सेना द्वारा आयोजित इस प्रतिमा अनावरण सह श्रद्धांजलि समारोह में न केवल स्वजातीय समाज के लोग बल्कि विभिन्न समाज के लोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण शामिल हुये और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उंन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, गोडडा के पूर्व विधायक संजय यादव, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाकपा माले नेता राजेश यादव एवं राजेश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलेदा पंचायत के मुखिया रामकुमार वर्मा एवं संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने किया।
गौरतलब है कि स्वर्गीय कैलाश यादव की एक वर्ष पूर्व 25 अगस्त को अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। स्वर्गीय यादव क्षेत्र में वयाप्त जाति विशेष की दबंगई के खिलाफ बेंगाबाद थाने में अर्जी देकर अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी पूर्व से घात लगाये दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया था। जिसमे कैलाश यादव की मौत हो गई थी जबकि उनके साथ बाइक पर सवार इंद्र लाल वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।
इस घटना के बाद पूरे जिले में गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग के लोगों ने आक्रोश वयाप्त हो गया था। सर्व समाज के लोगों ने हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवाज बुलंद किया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर पाने में नाकामयाब रही है। यधपि राष्ट्रीय यादव सेना की अगुवाई में यादव समाज के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आंदोलन जारी रखा हुआ है। इसी आंदोलन को गति देने के लिए स्वर्गीय कैलाश यादव के पहली पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया साथ ही साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में झारखंड सरकार में मंत्री रहे सुरेश पासवान, बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रो बिनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव,ओम प्रकाश यादव, सरयू प्रसाद वर्मा, बाली यादव, वासुदेव यादव, रामजी यादव, राजेंद्र यादव, किशन यादव समेत काफी संख्या में महिलाएं व अन्य समाज के कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।

मंगलवार, 24 अगस्त 2021
विद्या विकास समिति का मिश्रित शिक्षा पर विभाग स्तरीय शोध संगोष्ठी का हुआ आयोजन

प्रभारी महापौर ने लगायी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के सुपरवाइजर और कर्मियों को फटकार

स्व कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि सह प्रतिमा अनावरण की तैयारी पूरी,अनावरण कल

उपायुक्त ने किया स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक
