बुधवार, 25 अगस्त 2021

11 हजार की बिजली तार के चपेट में आ बिजली मिस्त्री गम्भीर, हुई मौत

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री झुलसा, हुई मौत

गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड के जरियाबागी नदी के समीप 11 हजार तार को ठीक करने बिजली के  पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री करंट के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में घायल मिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने गिरिडीह रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र के बजगुंदा निवासी 45 वर्षीय बिजली मिस्त्री शहादत अंसारी जिस स्थान पर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था। वँहा से बांसडीह और रायडीह फीडर दोनों का तार गुजरा है। शहादत ने भूल वश बांसडीह फीडर का शर्टडॉउन लेकर रायडीह फीडर में काम करने लगा। जिस कारण वह बिजली करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। 

गिरिडीह में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन धनबाद ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। बिजली मिस्त्री की मौत के बाद बिजली मिस्त्री के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें