बुधवार, 25 अगस्त 2021

बिजली के चपेट में आने से बिजलीबथान गांव के युवक की हुई मौत

युवक को बचाने के क्रम में उसकी बुजुर्ग माँ को भी लगा बिजली का जोरदार झटका

बेंगाबाद(गिरिडीह) :  प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत अंतर्गत बिजलीबथान गांव में बुधवार की सुबह बिजली के चपेट में आने से गांव के एक 36 वर्षीय नेमचंद प्रसाद वर्मा की मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार मंगलवार की रात हुई बारिश के कारण शॉट शर्किट की वजह से गांव के कई लोगो का टीवी,पंखा समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गये थे। बुधवार की सुबह नेमचंद जब मोटर चालू करने गया उसी क्रम में उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया।  आनन् फानन में उसे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया जंहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है नेमचंद घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। नेमचन्द अपने पीछे 30 वर्षीय पत्नी मंजू वर्मा, दो पुत्री 13 वर्षीया मधु कुमारी और 100 वर्षीया ख़ुशी कुमारी एवं 7 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार को छोड़ गया।
  

रिपोर्ट : दीपक कुमार वर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें