कामेश्वर पासवान बने सोसाइटी के जिलाध्यक्ष व बबलू भारद्वाज राष्ट्रीय सचिव
गिरिडीह : भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी महासंघ जिला कार्यकारिणी की एक बैठक गांधी चौक स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। बैठक में जंहा संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। वंही जिला समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव के नामों की भी घोषणा की गई।
मौके पर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार तथागत और प्रदेश अध्यक्ष राधा चरण सिंह ने भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी का जिलाध्यक्ष के रूप में कामेश्वर पासवान एवं राष्ट्रीय सचिव के पद पर बबलू भारद्वाज के नामों की घोषणा की। मौके पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला और बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि वह जिले के सभी प्रखण्डों के साथ साथ नगर निगम क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा अहम भूमिका अदा करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार तथागत ने दोनों को शुभकामना देते हुए सोसाइटी के प्रति कार्य करने का निर्देश दिया।
वही मौके पर जिला उपाध्यक्ष उमेश दास, हीरो दास, मथुरा दास, मोहन दास, काली दास, मंतोष राणा, रंजीत रंजन, धर्मनाथ रविदास, संजय पासवान, राजकुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : देवानन्द कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें