रविवार, 29 अगस्त 2021

अग्रवाल समाज की बैठक में लिया गया अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का निर्णय

अग्रसेन जयंती में समाज के प्रतिष्ठित व विभिन्न विभागों में पदस्थापित लोगों को किया जाएगा आमंत्रित 
गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह की रविवार को हुई बैठक में भगवान अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक बरवाडीह में अनिरुद्ध अग्रवाल के आवासीय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल ने की।

बैठक में उपस्थित एक एक सदस्यों से विचार लिया गया। सबने राय दी कि हर साल की भांति इस साल भी भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई जाएगी। निर्णय लिया गया कि कोविड महामारी को देखते हुए सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार समारोह की भव्यता तय होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि शीघ्र ही अग्रवाल समाज की कमेटी पुनर्गठित की जाएगी। इस बार समाज की सक्रियता बढ़ाने के लिए यूथ और महिला कमेटी का भी गठन करने का प्रस्ताव लाया गया है। 

कहा गया कि कोविड महामारी की वजह से समाज की गतिविधियां नहीं के बराबर रही। अब इसे फिर से क्रियाशील किया जायेगा। इस बार आयोजित अग्रसेन की जयंती में समाज के प्रतिष्ठित और विभिन्न विभागों में पदस्थापित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। आगे की रणनीति बनाने के लिए पुनः 12 सितंबर को बैठक बुलाई गई है।

बैठक में मुख्य रुप से शम्भू शंकर अग्रवाल, दिनेश प्रसाद अग्रवाल, राजेश प्रसाद अग्रवाल, विकाश चंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, सुधीर कुमार, सुधांशु कु अग्रवाल, रंजीत कुमार मोदी, विजय शंकर लाल, विनोद कुमार अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल व जयंती अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें