पुत्र एवं पुत्री की शिक्षा की जिम्मेवारी लेते हुये दिया पुत्रियों की शादी में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन
गिरिडीह : जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह देवरी प्रखंड के बजगुन्दा निवासी दिवंगत बिजली मिस्त्री सहादत अंसारी के परिजनों से रविवार को मुलाकात किया और उन्हें यथा सम्भव आर्थिक सहयोग किया। वंही उन्होंने दिवंगत बिजली मिस्त्री के पुत्र एवं पुत्री की शिक्षा की जिम्मेवारी लेते हुये पुत्रियों की शादी में भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को 11हजार हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से देवरी प्रखंड अंतर्गत बजगुन्दा निवासी बिजली मिस्त्री सहादत अंसारी की मौत हो गई थी। मृतक बिजली मिस्त्री अपने पीछे पत्नी, 6 पुत्री और एक पुत्र छोड़ गये है। जिनमे दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।
मौके पर संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि उनका संगठन हमेशा गरीब और मजलूम लोगों की हिमायती रही है। संगठन हमेशा जन कल्याण के कार्यों में भागीदारी का निर्वहन करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
मौके पर शमीम अंसारी, रजाक अंसारी, डॉ अजीम अंसारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सबो ने श्री सिंह का इस नेक कार्य की सराहना की।
रिपोर्ट : देवानन्द कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें