शनिवार, 28 अगस्त 2021

तालाब में डूबने से हुई एक किशोर की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

            तालाब से युवक को निकलते लोग

गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के गदर में शनिवार को तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। 

 बताया जाता है कि धनेपुर गांव निवासी मो निजाम का 15 वर्षीय पुत्र मो आशिक शनिवार को अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने गया था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान आशिक तालाब में गहरा पानी की ओर चला गया और डूबने लगा। आशिक को तालाब में डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे बचा नहीं पाये। 

बाद में आशिक के दोस्तों घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर ग्रामीण तालाब में कूद पड़े और आशिक की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उसे गहरे पानी से निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशिक की मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वंही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें