प्राथमिकी दर्ज होने के एक माह बाद भी पुलिस को नही मिली है कोई सफलता
गिरिडीह: विजय पासवान के मौत के लगभग एक माह बीत चुके है। लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। जिससे परिजनों में निराशा का आलम वयाप्त हो गया है।
विदित हो कि विजय पासवान कोलकाता में रहते थे। पिछले 19 जुलाई 2021 को शिवम बस में सवार होकर गिरिडीह आ रहे थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंच पाये। धनवाद में वह घायल अवस्था में पुलिस को मिले। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बेहोशी की हालत में उनके जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस ने परिजनों को संपर्क कर मामले की जानकारी दिया। परिजन पहुंचे और कोलकाता के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शिवम बस के खिलाफ धनवार थाने में हत्या का आरोप लगाकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
बहरहाल जो भी हो विजय पासवान की मौत हत्या है या दुर्घटना इसकी सच्चाई पुलिस जांच रिपोर्ट के बाद ही आएगी।
रिपोर्ट : देवानन्द कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें