फिट इंडिया फ्रीडम रन का नेहरू युवा केंद्र ने किया आयोजन
रन को सम्बोधित करते जिप उपाध्यक्ष
गिरिडीह : नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के मौके पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।
गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित इस फ्रीडम रन के दौरान जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं को फिटनेस की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, हाई स्कूल के विद्यार्थी, स्पोर्ट्स अकादमी के छात्र, युवा मंडल के सदस्यगण समेत जिले के अन्य युवा ने सरीक हुये।
केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन बीते 13 अगस्त से अगामी 02 अक्तूबर तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। जिला स्तर के साथ साथ जिले के 75 गाँवो में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस फ्रीडम रन का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला अधिकारी गौरव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें