गायन प्रस्तुत करती कलाकार व झूमते भक्तजन
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 सिहोडीह गोकुलधाम चौधरी मुहल्ला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। मौके पर राधा-कृष्ण की प्रतिमा पूजन उपरांत भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बोकारों की गायिका सुरभि ओर ज्योति ने श्रद्धालुओं को अपनी गीतों से रातभर झुमाते रहे। स्थानीय कलाकारों द्वारा इस अवसर पर एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति की गई।
सिहोडीह गोकुलधाम चौधरी मुहल्ला में पिछले 2 वर्षों से राधा कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। भक्ति जागरण के मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम ने कहा कि राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित होने से इस क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है। यहां के लोग अपनी समस्या या किसी भी विवाद का हल इस मंदिर के प्रांगण में बैठकर निपटा लेते है और कोई भी शिकायत आज तक उनके पास नही पहुँची है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही चौधरी मुहल्ला गोकुलधाम राधे नगर के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन चौधरी, जितु चौधरी, टेकलाल चौधरी, पंचम बर्मन, राजू चौधरी, दिलीप सिंह, उमेश यादव, भुनेश्वर चौधरी, मुकेश चौधरी, झगरू चौधरी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
रिपोर्ट : श्याम कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें