भक्तों ने लगाया भक्ति रस की सरिता में गोंते
उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
गिरिडीह : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय प्रखंड के बदगुंदा में सोमवार की रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव उपस्थित हुये। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में सबसे प्रिय है। इनके जन्मोत्सव पर न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी उपवास करते हैं और पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते है। उन्होंने कहा कि भक्ति से ही शक्ति मिलती है। इसलिए सभी को भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
इस दौरान आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिससे गदगद हो श्रोता व दर्शक भाव विभोर हो कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और जमकर भक्ति रस की बहती सरिता में गोंते लगाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में दीपक कुमार, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार समेत कई गण्यमान्य व प्रबुद्ध लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट : देवानन्द कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें