85% मूलनिवासियों को उनका हक और अधिकार दिला सकता है बामसेफ : राजेश कुमार रवि
बैठक में मौजूद लोग
गिरिडीह : बामसेफ जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा कि भारत मे बामसेफ ही एक ऐसा संगठन है जो 85% मूलनिवासियों को उनका हक और अधिकार दिला सकता है। कहा कि जन जागृति के माध्यम से बहुजन समाज के लोग को जगाया जा सकता है। रवि जिले के जमुआ प्रखंड स्थित बुद्ध विहार में मंगलवार को आयोजित बाम भारत मुक्ति मोर्चा अन्य ऑफ सूट विंग की बैठक को बतौर मुख्य अथिति सम्बोधित कर रहे थे।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुमार एवं संचालन पंखराज दास ने किया। मौके पर रवि ने समाज की महिलाओ को जगाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि समाज की महिला जागेगी तभी समाज मे सबसे बड़ा परिवर्तन आयेगा।
वंही बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रवीण कुमार ने मनुवादी व्यवस्था को त्यागने की वकालत करते हुये बहुजन समाज के महापुरूषों की इतिहास को पढ़ने पर बल दिया। कहा कि समाज के महापुरुषों की जीवनी और उनके इतिहास को जानकर ही समाज का विकास हो सकता है।
बैठक में नारायण कुमार दास , महेन्द्र दास, जयनारायण दास,राजकुमार पासवान, नंदकिशोर दास, रामेश्वर दास, राजकुमार दास, राधे दास, राजेन्द्र दास, प्रदीप रजक, महेश दास, चेतलाल दास सफीउलाल अंसारी, नेहाल खान, सुमन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट : देवानन्द कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें