मंगलवार, 31 अगस्त 2021

किसान मंच करेगा अपर समाहर्ता कार्यालय के समक्ष 7 सितम्बर से चरणबद्ध आंदोलन

किसान मंच की बैठक में हुआ गिरिडीह, बेंगाबाद व गांडेय कमिटी के पुनर्गठन
  
          किसान मंच की बैठक में मौजूद सदस्यगण

गिरिडीह :  किसान मंच की बैठक मंगलवार को स्थानीय झंडा मैदान में हुई। बैठक में किसानों को कानूनी अधिकार से वंचित करने के विरोध में आगामी 7 सितम्बर से किसान मंच द्वारा अपर समाहर्ता कार्यालय के समक्ष चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। 

किसान मंच के संयोजक सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि किसान मंच की ओर से गिरिडीह जिला के सभी 13 अंचल के रजिस्टर का प्रमाणित प्रति सूचना अधिकार के तहत मांगा था। निर्धारित समय पर जब सूचना नहीं मिला तो अपर समाहर्ता के न्यायालय में कूल 13 अपील दायर किया गया। प्रथम तिथि को सुनवाई के दौरान द्वितीय पक्ष से कोई उपस्थित नहीं हुआ। पुनः सुनवाई हेतु दूसरी तिथि 30 जुलाई को दी गई। लेकिन सुनवाई नहीं किया गया। बाद में 25 अगस्त का डेट दिया गया। 25 अगस्त को जब न्यायालय पहुंचा तो पता चला कि अपील वाद संख्या 9/21-22, 10/21-22 एवं, 20/21-22 के अपील की कार्यवाही समाप्त कर दी गई है। कहा कि अपील वाद का बिना सुनवाई के ही समाप्त कर देना किसानों को कानूनी अधिकार से वंचित कर देना है।

बैठक के दौरान जिला कमिटी द्वारा गिरिडीह, गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन करते हुये हदीश अंसारी को गिरिडीह सदर प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया।  जबकि नबी अंसारी को बेंगाबाद प्रखंड  और बीरू प्रसाद वर्मा गांडेय प्रखंड का अध्यक्ष  को बनाया गया।  बैठक में अजीत कुमार सिन्हा, जागेश्वर ठाकुर, गंगाधर यादव के अलावे काफी में मंच से जुड़े महिला पुरुष सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट : देवानन्द कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें