मंगलवार, 31 अगस्त 2021

आर्थिक तंगी से तंग आकर एक युवक ने की आत्महत्या

दैनिक मजदूरी करने वाला मजदूर था दुलारचंद दास

                  रोते बिलखते परिजन

गिरिडीह  :  गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह हरिजन मोहल्ला में आर्थिक तंगी से तंग आकर एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार सिहोडीह निवासी स्व मुंशी दास का पुत्र दुलारचंद दास (35) दैनिक मजदूरी करने वाला मजदूर था। उसने महिला समूह से साप्ताहिक लोन का पैसा कर्ज लिया था और आर्थिक तंगी के कारण सप्ताहिक लोन की क़िस्त जमा नही कर पा रहा था। इस कारण वह काफी तनाव में रहता था।  इस तनाव की वजह से ही सोमवार की देर रात्रि उसने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली।

                   पूछताछ करती पुलिस

परिजनों के अनुसार दुलारचंद सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाया और फिर सोने चला गया। सुबह जब परिवार के लोग जगे और दुलार के रूम का दरवाजा नहीं खुला देखा तो उन्हें शंका हुई। परिजनों ने रूम का गेट तोड़ कर देखा तो उसका शव फंदे से झूलते पाया। घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई।  सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसादसडल बल मौके पर पहुंचे और उसकी लाश को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम ने बताया कि सोमवार को ही दुलारचंद ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था और रात को आत्महत्या कर  लिया। उन्होंने बताया कि महिला समिति से दुलार कुछ लोन लिया था। लेकिन वह पिछले कई सप्ताह से आर्थिक तंगी के कारण लोन का क़िस्त जमा नही कर पा रहा था। जिससे वह तनाव में रह रहा था।
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें