मंगलवार, 24 अगस्त 2021

स्व कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि सह प्रतिमा अनावरण की तैयारी पूरी,अनावरण कल

राष्ट्रीय यादव सेना जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने प्रेस बयान जारी कर दी जानकारी

      समारोह स्थल जंहा होना है प्रतिमा अनावरण

गिरिडीह :  जिले के मोतीलेदा गांव निवासी राजद के कद्दावर नेता सह समाजसेवी कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर 25 अगस्त को राष्ट्रीय यादव सेना द्वारा वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बाबत राष्ट्रीय यादव सेना जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि मौके पर स्व कैलाश यादव  की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। 

उन्होंने इस बाबत सभी न्यायपसन्द-इंसाफपसंद नागरिकों, बुद्धिजीवियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह है कि 25 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में मोतिलेदा पहुंचकर शहीद स्व कैलाश यादव जी के प्रथम पुण्यतिथि सह प्रतिमा (स्टेचू) अनावरण समारोह को सफल बनायें।

                        फाइल फोटो

विदित हो कि स्व कैलाश यादव एक सच्चे समाजसेवी थे और उनकी हत्या दुर्दांत अपराधियों के द्वारा बीते वर्ष 25 अगस्त को पीट पीटकर कर दिया था। उनकी गलती सिर्फ यह थी कि वे हमेशा गरीबों, मजलूमों की सेवा में तत्पर रहते थे जो राजेश राय जैसे माफियाओं को नागवार गुजरता था। जारी बयान में धर्मेंद्र यादव ने स्व कैलाश यादव हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाना उनके संगठन का लक्ष्य बताया है। कहा कि राष्ट्रीय यादव सेना सरकार से मांग करती हैं कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठन कर दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुँचाया जाये और उन पर सीसीए लगाया जाये।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें