मंगलवार, 24 अगस्त 2021

रेड क्रॉस के सचिव के वाहन चालक संग अज्ञात लोगों ने किया मारपीट, चालक गम्भीर

राकेश मोदी ने नगर थाने को आवेदन दे लगाया अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

             सदर अस्पताल में इलाजरत है चालक

गिरिडीह  भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी के ड्राइवर मोहम्मद रिजवान के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस बाबत राकेश मोदी ने नगर थाने में आवेदन देकर उन अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है।
            नगर थाने में दिया गया आवेदन 


थाने को दिये आवेदन में राकेश मोदी ने बताया है कि रोज की तरह उनका ड्राइवर उनके वाहन संख्या जेएच 11 बीक्यू 5600 में उनकी माता जी को लेकर कुटिया मंदिर पहुंचा था। मन्दिर से 20 गज की दूरी पर जब गाड़ी कुछ देर के लिये सोमवार की शाम में रुकी तो एक मोटर साइकिल में सवार तीन अज्ञात लोग वँहा पहुंचे और गाड़ी हटाने की बात कह कर ड्राइवर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे उनके वाहन का ड्राइवर मोहनपुर टुंडी रोड निवासी रिजवान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

           रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी 

 रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने इस बावत कहा कि कुटिया गली में अपराधिक तत्वों के लोगों का जामवाड़ा लगा रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में गश्ती की मांग की।  फिलहाल घायल  ड्राइवर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें