मंगलवार, 24 अगस्त 2021

पेनाल्टी शूट के जरिये एक गोल से विजयी हुई पीरटांड़ की टीम

पेनाल्टी शूट के जरिये एक गोल से विजयी हुई पीरटांड़ की टीम

            विजयी टीम को सम्मानित करते अथिति

गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड के अमरा में आज़ाद हिंद फुटबॉल क्लब के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। समापन समारोह का फाइनल मुकाबला आईबीपी बनाम पीरटाड़ के बीच खेला गया। जिसमें पीरटाड़ की टीम पेनाल्टी शूट के जरिये 1 गोल से विजयी घोषित हुई। 

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड प्रमुख सह आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि शम्भू महतो, 
कार्यकारी मुखिया सुबोध मिश्रा ने संयुक्त रूप से 
विजेता टीम को 13 हजार रूपये नगद व उपविजेता टीम को 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में प्रमुख सह आजसू नेत्री ने कहा
कहा कि सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने
के लिए मेरी ओर से जहां तक हो सकेगा हमेशा मदद करूंगी। इस दौरान नईमुद्दीन अंसारी,निरंजन महतो, मंसूर आलम,अब्दुल अंसारी,मुमताज अहमद,मुशर्रफ अंसारी,बालेश्वर सिंह,अर्जुन महतो युवा आजसू नेता पिन्टू कुमार, संतोष कुमार, उमेश कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें