मंगलवार, 24 अगस्त 2021

उपायुक्त ने किया स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक

जियो टैगिंग यूसी सम्मिट में तेजी लाने का दिया निर्देश

              बैठक में मौजूद डीसी समेत अन्य

गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन अभियान एवं जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों एवं हर घर में नल से जलापूर्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया। 

उन्होंने हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना ग्रामीण स्तर पर ग्रामसभा करा कर तैयार करने एवं सभी योजनाओं में मुखिया व जनप्रतिनिधि के साथ जल सहिया व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  कहा कि जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारीया सौंपी गई है। सभी अपने अपने कार्यों का निर्वहन उचित ढंग से करें। इस हेतु सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता निश्चित रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सरफेस वाटर उपलब्धता अथवा अनुपलब्धता की स्थिति में ग्राउंड वाटर से कनेक्शन कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। साथ ही भूमि की उपलब्धता पर ध्यान देते हुए जिस जगह पर स्कीम सैंक्शंड हुआ हो, वहां की भूमि की आईडेंटिफिकेशन कर उचित माध्यम से चिन्हित भूमि पर योजना को क्रियान्वित करने को कहा।

उपायुक्त श्री सिन्हा ने विलेज एक्शन प्लान तैयार कर मॉडल 1 के अनुसार 20 घरों तक, मॉडल 2 के अनुसार 20-40 घरों में, मॉडल 3 के अनुसार 40-60 में तथा मॉडल 4 के अनुसार 60 से ज्यादा घरों में हाउसहोल्ड कनेक्शन, पंप हाउस, बोरिंग एवं पाइपलाइन आदि सभी संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य योजना तैयार कर सुचारू रूप से योजना का क्रियान्वयन करने को कहा ताकि ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके एवं प्रत्येक ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा सकें।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, आईएएस प्रशिक्षु, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1और 2, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबॉलाइजर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें