मंगलवार, 24 अगस्त 2021

प्रभारी महापौर ने लगायी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के सुपरवाइजर और कर्मियों को फटकार

दिया 8 दिनों के भीतर कार्य मे सुधार लाने का निर्देश

               बैठक करते प्रभारी महापौर

गिरिडीह : नगर निगम के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर प्राभारी महापौर प्रकाश राम की अध्यक्षता में मंगलवार को एक समीक्षात्मक बैठक हुई। 

बैठक के दौरान शहर में साफ सफाई को लेकर आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर और कर्मियों को कार्यों में लापरवाही को देखते हुए कड़ी फटकार लगायी गई। साथ ही प्रभारी महापौर ने कर्मियों को 8 दिनों के अंदर अपनी कार्यशैली सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि अगर फिर भी सुधार नहीं हुआ तो विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।

 समीक्षा के क्रम में यह बात उभर कर सामने आयी कि शहर में कई वार्डों में आकांक्षा की गाड़ी साफ सफाई के लिए नहीं पहुंच रही है। निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्ड के बदले सिर्फ 18 वार्ड में ही साफ सफाई के लिए कर्मी और गाड़ियां पहुंच रही है। शेष सभी वार्ड साफ सफाई से वंचित रह जा रहै है।  जिस कारण शहरवासियों द्वारा लगातार निगम कार्यालय में शिकायतें की जा रही है। वंही बैठक में नल जल योजना से हर घर को जोड़ने पर भी गहन विचार विमर्श किया गया। तथा कई निर्देश भी दिए गए।

बैठक में  स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी मंजूर आलम, गौरी शंकर यादव, आकांक्षा कंपनी के सुपरवाइजर रविंद्र कुमार, शिव पूजन कुमार, अफताब, उमेश, रोहित, शमशेर रजा समेत निगम के कर्मी मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें